कर्नाटकः साइंस कांग्रेस में बोले पीएम मोदी- इन चार कदमों की सफलता से तय होगा देश का विकास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 11:54 IST2020-01-03T11:54:02+5:302020-01-03T11:54:02+5:30

कर्नाटक में साइंस कांग्रेस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवाचार, पेटेंट, निर्माण और सफलता ऐसे चार कदम हैं जो देश को तेज विकास की दिशा में ले जाएंगे।

Karnataka: PM Modi said in Science Congress- The success of these four steps will determine the development of the country | कर्नाटकः साइंस कांग्रेस में बोले पीएम मोदी- इन चार कदमों की सफलता से तय होगा देश का विकास

कर्नाटकः साइंस कांग्रेस में बोले पीएम मोदी- इन चार कदमों की सफलता से तय होगा देश का विकास

कर्नाटक में साइंस कांग्रेस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवाचार, पेटेंट, निर्माण और सफलता ऐसे चार कदम हैं जो देश को तेज विकास की दिशा में ले जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास गाथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सफलता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि भारत में विज्ञान, तकनीक और नवोन्मेष के परिदृश्य में बदलाव की जरूरत है। पीएम मोदी के भाषण के बड़ी बातेंः-

- Technology सरकार और सामान्य मानवी के बीच का ब्रिज है। Technology तेज विकास और सही विकास में संतुलन का काम करती है। यही कारण है कि जब human sensitivity और modern technology का कोआर्डिनेशन बढ़ता है तो unprecedented results मिलते हैं।

- भारत के विकास में खासतौर पर ग्रामीण विकास में टेक्नोलॉजी की उपयोगिता को हमें व्यापक बनाना है। आनेवाल दशक भारत में साइंस और टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस के लिए एक अच्छा समय होने वाला है।

- आज देश में Governance के लिए, जितने बड़े पैमाने पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। कल ही हमारी सरकार ने देश के 6 करोड़ किसानों को एक साथ पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करके एक रिकॉर्ड कायम किया है।

- New India को टेक्नोलॉजी भी चाहिए और लॉजिकल टेम्परामेंट भी चाहिए ताकि हमारे सामाजिक और आर्थिक जीवन के विकास को हम नई दिशा दे सकें

Web Title: Karnataka: PM Modi said in Science Congress- The success of these four steps will determine the development of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे