कर्नाटकः मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों का लगा तांता, पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर मनाई जा रही खुशी, देखें

By अनिल शर्मा | Published: May 19, 2023 09:35 AM2023-05-19T09:35:10+5:302023-05-19T09:43:24+5:30

शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने की जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे।

Karnataka party workers supporters reached at Chief Minister-designate Siddaramaiah residence playing traditional instruments | कर्नाटकः मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों का लगा तांता, पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर मनाई जा रही खुशी, देखें

कर्नाटकः मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों का लगा तांता, पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर मनाई जा रही खुशी, देखें

Highlightsकांग्रेस ने गुरुवार को सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री नामित किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिद्धारमैया और शिवकुमार 20 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे मनोनीत मंत्रियों के समूह के साथ शपथ लेंगे।

बेंगलुरुः कांग्रेस द्वारा गुरुवार को सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद से उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बधाई देने पहुंच रहे हैं। गरुवार से ही उनके समर्थक इसका जश्न मना रहे हैं। सामने आए वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुके लेकर जाते देखा जा सकता है। वहीं उनके आवास के बाहर पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर इसकी खुशी मनाई जा रही है।

कांग्रेस ने गुरुवार को सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री नामित किया और इस शीर्ष पद के प्रबल दावेदार एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद, सिद्धारमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सिद्धरमैया और शिवकुमार 20 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे मनोनीत मंत्रियों के समूह के साथ शपथ लेंगे। सिद्धारमैया दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

इंदिरा गांधी भवन में हुई कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और दो अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षकों- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह ने भी भाग लिया।

शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता के रूप में सिद्धारमैया को चुनने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने आम सहमति से इसका समर्थन किया। इसके बाद, सिद्धारमैया ने शिवकुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ यहां राजभवन में राज्यपाल गहलोत से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

कई दिनों तक चली अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिवकुमार नयी सरकार में एकमात्र उपमुख्यमंत्री होने के साथ अगले लोकसभा चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने की जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे।

Web Title: Karnataka party workers supporters reached at Chief Minister-designate Siddaramaiah residence playing traditional instruments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे