बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। घटना दक्षिण बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर के एक निजी स्कूल से जुड़ी है। स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
पुलिस के मुताबिक बम की धमकी राजराजेश्वरीनगर के आइडियल टाउनशिप स्थित एक स्कूल को भेजी गई थी। धमकी भरे ईमेल को देखकर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद बम निरोधक दस्ता, स्नाइफर डॉग का दस्ता और कई पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंच गए और और परिसर के हर कोने की जांच शुरू कर दी गई। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर भेज दिया गया है।