Karnataka MLC Polls 2024 live update: छह सीट, 78 प्रत्याशी और मतदान जारी, भाजपा-जदएस और कांग्रेस में टक्कर, जानें समीकरण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 3, 2024 12:42 IST2024-06-03T12:38:46+5:302024-06-03T12:42:33+5:30
Karnataka MLC Polls 2024 live update: स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 3.63 लाख और 70,260 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 170 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 461 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

file photo
Karnataka MLC Polls 2024 live update: कर्नाटक विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की छह सीट पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। इन छह सीट पर 78 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना छह जून को होगी। कर्नाटक विधान परिषद की 75 सीट में से कांग्रेस 29 पर काबिज है। जिन छह सीट पर मतदान हो रहा है उनमें कर्नाटक उत्तर पूर्व स्नातक, कर्नाटक दक्षिण पश्चिम स्नातक, बेंगलुरु स्नातक, कर्नाटक दक्षिण-पूर्व शिक्षक, कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम शिक्षक और कर्नाटक दक्षिण शिक्षक सीट शामिल हैं।
विधान परिषद के छह सदस्यों की सेवानिवृत्ति के बाद ये सीट खाली हुई हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 3.63 लाख और 70,260 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 170 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 461 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
कांग्रेस ने दक्षिण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मरिथिब्बा गौड़ा, दक्षिण-पश्चिम शिक्षक सीट से के. के. मंजूनाथ, दक्षिण-पश्चिम स्नातक सीट से अयानुर मंजूनाथ, उत्तर-पूर्व स्नातक सीट से चंद्रशेखर पाटिल, बेंगलुरु स्नातक सीट से रामोजी गौड़ा और दक्षिण-पूर्व शिक्षक सीट से डी टी श्रीनिवास को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जद-एस) विधान परिषद चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं। भाजपा चार सीट पर तो जद-एस दो सीट पर चुनाव लड़ रही है।
भाजपा ने कर्नाटक उत्तर-पूर्व स्नातक सीट पर अमरनाथ पाटिल, कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम स्नातक सीट पर डॉ. धनंजय सरजी, बेंगलुरू स्नातक निर्वाचन सीट पर ए देवेगौड़ा और दक्षिण-पूर्व शिक्षक सीट पर वाई ए नारायणस्वामी को प्रत्याशी घोषित किया है। जद-एस ने दक्षिण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से के. विवेकानंद और दक्षिण पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भोजे गौड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है।