लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक में बनाए गए बिना धुआं और ध्वनि वाले पटाखे, मिट्टी में डालने के बाद उगाई जा सकेंगी सब्जियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2022 10:01 IST

पर्यावरण कार्यकर्ता नितिन वास ने बताया कि हमने प्लांटेबल फायरक्रैकर (पटाखे) लांच किया है। वास ने बताया कि हमारे पास इस तरह के 6 अलग-अलग पटाखे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के मंगलुरु में पेपर सीड कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल पटाखे बनाए हैं। प्रयोग के बाद इन पटाखों को मिट्टी में डालने के बाद अलग अलग तरह की सब्जियां उगाई जा सकती है।

नई दिल्ली/कर्नाटकः दिवाली में पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर कई राज्य सरकारें सख्त हैं। दिल्ली समेत हरियाणा के कई इलाकों में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए। इसी बीच कर्नाटक के मंगलुरु में पेपर सीड कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल पटाखे बनाए हैं जो धुआं या ध्वनि नहीं करते हैं। पर्यावरण कार्यकर्ता नितिन वास ने बताया कि हमने प्लांटेबल फायरक्रैकर (पटाखे) लांच किया है। वास के मुताबिक प्रयोग के बाद इन पटाखों को मिट्टी में डालने के बाद अलग अलग तरह की सब्जियां उगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि हमारे पास इस तरह के 6 अलग-अलग पटाखे हैं। 

उधर, दिल्ली में पटाखे जलाने पर 6 महीने तक की जेल और 200 रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है। बुधवार दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे चलाने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है। दिल्ली के मंत्री ने कहा कि राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन वर्ष की जेल होगी। 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने सितम्बर में एक आदेश जारी करके अगले साल एक जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले दो साल से इस तरह का प्रतिबंध जारी है। राय ने कहा कि 21 अक्टूबर को एक जन-जागरूकता अभियान 'दीये जलाओ पटाखे नहीं' शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार शुक्रवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51,000 दीये जलाएगी। 

पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने तीन अलग-अलग छापेमारी अभियान के तहत 1,400 किलो से अधिक पटाखे जब्त किए। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी अभियान उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और दक्षिणी जिले के पुलिस दलों ने चलाया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्रिनगर के कन्हैया नगर इलाके के निवासी मोहित गुप्ता (22) को पटाखों के एक बोरे के साथ गिरफ्तार किया था। 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि मोहित ने खुलासा किया कि वह यहां एक ग्राहक तक पटाखों की खेप पहुंचाने के लिए आया था। उन्होंने कहा, मोहित ने यह भी बताया कि उसने यह पटाखे पिछले साल गाजियाबाद में एक विक्रेता से खरीदे थे और उन्हें अपने घर में रखा हुआ था। आरोपी के घर पर छापेमारी के बाद उसके पास से 570 किलो पटाखे बरामद किए गए। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में फर्रुखनगर इलाके के एक गोदाम में छापेमारी कर चार हजार किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया गया है जिनका वजन 4,235 किलोग्राम था।

टॅग्स :Mangaluruदिल्लीdelhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील