Karnataka Legislative Council MLC elections: सीएम सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र बने एमएलसी, 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, कांग्रेस ने 7, भाजपा-जदएस ने 4 सीट पर किया कब्जा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2024 20:43 IST2024-06-06T20:40:50+5:302024-06-06T20:43:04+5:30
Karnataka Legislative Council MLC elections: कांग्रेस की बिलकीस बानो, लघु सिंचाई मंत्री एन. एस. बोसराजू, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के. गोविंदराज, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष वसंत कुमार, पूर्व विधान परिषद सदस्य इवान डिसूजा शामिल हैं।

file photo
Karnataka Legislative Council MLC elections: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि समेत सभी 11 उम्मीदवार बृहस्पतिवार को निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए। निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधान परिषद की 11 सीट के लिए 13 जून को मतदान होना था। विधान परिषद चुनाव में विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं। आज उम्मीदवारी वापस लेने का अंतिम दिन था। विधानसभा में दलों के मौजूदा संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस ने सात, भाजपा ने तीन और जद (एस) ने एक सीट पर जीत हासिल की।
इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और कर्नाटक विधानसभा की महासचिव एम. वी. विशालाक्षी ने कहा, “ आज (नाम वापसी के अंतिम दिन) अपराह्न तीन बजे तक किसी ने उम्मीदवारी वापस नहीं ली। 11 सीट के लिए 11 उम्मीदवार थे, लिहाजा इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।”
अन्य निर्वाचित सदस्यों में सत्तारूढ़ कांग्रेस की बिलकीस बानो, लघु सिंचाई मंत्री एन. एस. बोसराजू, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के. गोविंदराज, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष वसंत कुमार, पूर्व विधान परिषद सदस्य इवान डिसूजा और पार्टी के कलबुर्गी जिला अध्यक्ष जगदेव गुट्टेदार शामिल हैं।
भाजपा से विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक एन रवि कुमार और पार्टी नेता एम जी मुले को निर्वाचित घोषित किया गया। जद(एस) के टी एन जावराय गौड़ा को भी निर्वाचित घोषित किया गया, जो पिछले वर्ष यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे।