कर्नाटक: भाजपा संग गठबंधन को लेकर जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने किया स्पष्ट, कहा- किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल नहीं

By रुस्तम राणा | Published: July 25, 2023 01:49 PM2023-07-25T13:49:30+5:302023-07-25T14:28:35+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के हवाले से एएनआई ने कहा कि "मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं। किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है, हम अपने दम पर स्वतंत्र रूप से लड़ाई लड़ेंगे।"

Karnataka: JDS chief HD Deve Gowda clarified about the alliance with BJP, said – no question of alliance with anyone | कर्नाटक: भाजपा संग गठबंधन को लेकर जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने किया स्पष्ट, कहा- किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल नहीं

कर्नाटक: भाजपा संग गठबंधन को लेकर जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने किया स्पष्ट, कहा- किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल नहीं

Highlightsएचडी देवगौड़ा ने कहा- किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं हैजेडीएस प्रमुख ने कहा- हम अपने दम पर स्वतंत्र रूप से लड़ाई लड़ेंगेइससे पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा संग हाथ मिलाने की कही थी बात

बेंगलुरु: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में जनता दल (सेकुलर) और भारतीय जनता पार्टी के बीच कथित गठबंधन पर जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को स्पष्ट शब्दों कहा है कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से एएनआई ने कहा कि "मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं। किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है, हम अपने दम पर स्वतंत्र रूप से लड़ाई लड़ेंगे।"

हालांकि इससे पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी जेडीएस ने राज्य के हित में विपक्ष के रूप में भाजपा के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने उन्हें पार्टी के संबंध में कोई भी अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।

हालांकि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर यह कहा था कि अभी चुनाव के लिए काफी समय है। "अशोभनीय और अपमानजनक आचरण" के लिए 10 भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित किए जाने के बाद जद (एस) और भाजपा दोनों विधायकों ने विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया था।

देवगौड़ा ने कहा, "चाहे हम (पार्टी) पांच, छह, तीन, दो या एक सीट जीतें, हम लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे।" उन्होंने कहा, "हम अपने कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद केवल उन्हीं जगहों पर उम्मीदवार उतारेंगे जहां हम मजबूत हैं।"

Web Title: Karnataka: JDS chief HD Deve Gowda clarified about the alliance with BJP, said – no question of alliance with anyone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे