Karnataka Income Tax Department: कर्नाटक के प्रमुख जौहरी के कई शोरूम पर छापे, बेंगलुरु, मंगलुरु, शिवमोग्गा और उडुपी में तलाशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2023 04:07 PM2023-10-31T16:07:12+5:302023-10-31T16:08:03+5:30

Karnataka Income Tax Department: छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार तड़के एक साथ शुरू की गई। अधिकारियों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

Karnataka Income Tax Department raids showroom Karnataka's leading jeweler Search in Bengaluru, Mangaluru, Shivamogga and Udupi | Karnataka Income Tax Department: कर्नाटक के प्रमुख जौहरी के कई शोरूम पर छापे, बेंगलुरु, मंगलुरु, शिवमोग्गा और उडुपी में तलाशी

file photo

Highlightsबेंगलुरु, मंगलुरु, शिवमोग्गा और उडुपी में स्थित शोरूम में तलाशी ली जा रही है।कर्नाटक के एक प्रमुख जौहरी के कई शोरूम पर मंगलवार को छापे मारे।

Karnataka Income Tax Department: आयकर विभाग अधिकारियों ने कर्नाटक के एक प्रमुख जौहरी के कई शोरूम पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जौहरी के बेंगलुरु, मंगलुरु, शिवमोग्गा और उडुपी में स्थित शोरूम में तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार तड़के एक साथ शुरू की गई। अधिकारियों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

तमिलनाडु को पानी देने में सक्षम नहीं : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री शिवकुमार

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) के निर्देशानुसार पड़ोसी तमिलनाडु को पानी जारी करने में राज्य की अक्षमता जाहिर की और कहा कि उसके कावेरी बेसिन में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है।

सीडब्ल्यूआसी ने सोमवार को अपनी सिफारिश में कहा था कि कर्नाटक को एक नवंबर से 15 दिन तक तमिलनाडु को हर दिन 2,600 क्यूसेक पानी छोड़ना चाहिए जिसके बाद उनका यह बयान आया है। शिवकुमार जल संसाधन विभाग का भी जिम्मा संभालते हैं।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य को पानी छोड़ने के लिए कृष्णराजा सागर (केआरएस) बांध में पानी का प्रवाह अपर्याप्त है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केआरएस बांध में प्रवाह शून्य है। हमारे पास पानी छोड़ने की क्षमता नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि केआरएस और काबिनी बांधों से 815 क्यूसेक पानी प्राकृतिक रूप से तमिलनाडु की ओर बहता है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘कावेरी बेसिन में केवल 51 टीएमसी पानी बचा है। वर्तमान में संग्रहित पानी पेयजल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए है।’’ तमिलनाडु ने हर रोज 13,000 क्यूसेक पानी की मांग की है।

Web Title: Karnataka Income Tax Department raids showroom Karnataka's leading jeweler Search in Bengaluru, Mangaluru, Shivamogga and Udupi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे