कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,738 नए मामले, 66 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 15, 2021 20:00 IST2021-04-15T20:00:32+5:302021-04-15T20:00:32+5:30

Karnataka has the highest number of 14,738 new cases of Kovid-19, 66 dead | कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,738 नए मामले, 66 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,738 नए मामले, 66 लोगों की मौत

बेंगलुरु, 15 अप्रैल कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,738 नए मामले आए तथा 66 और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11.09 लाख हो गयी है और अब तक 13,112 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 11,265 मामले आए थे।

संक्रमण के 14,738 मामलों में 10,497 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3591 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 15 अप्रैल की शाम तक संक्रमण के कुल 11,09,650 मामले आ चुके हैं और 9,99,958 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में 96,561 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 96,006 मरीज अस्पतालों में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 555 मरीज सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं।

मौत के नए मामलों में बेंगलुरु शहर में 30 लोगों की मौत हो गयी। बेल्लारी और बेंगलुरु ग्रामीण में छह-छह लोगों की मौत हो गयी।

राज्य में अब तक 2.31 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka has the highest number of 14,738 new cases of Kovid-19, 66 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे