कर्नाटक के नाटक में नया मोड़, 3 दिन में गिर गई बीजेपी की सरकार, येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 19, 2018 17:40 IST2018-05-19T16:09:24+5:302018-05-19T17:40:43+5:30
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश करने के बाद इस्तीफा दे दिया है।

Karnataka Floor Test 2018: B. S. Yeddyurappa resigns
बेंगलुरु, 19 मईः कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश करने के बाद इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ 15 मई से कर्नाटक में चल रहा सियासी घमासान थम गया है। येदियुरप्पा के इस्तीफा देते ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टल गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को साल 2013 की 40 सीटों की तुलना में 104 सीटें तक पहुंचाई। जबकि कांग्रेस और जनता पार्टी सेक्यूलर (जेडीएस) दोनों ही की सीटें कम हुई। इससे साफ होता है कि कर्नाटक की जनता प्रदेश में बीजेपी की सरकार लाना चाहती है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आज चुनाव होता है तो उनकी पार्टी 150 सीटें जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 की लोकसभा में भी हम 28 की 28 सीटें जीतेंगे।
अपने भाषण में उन्होंने सिद्धारमैया को निशाने पर रखा। साथ ही कुमारस्वामी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों और समुदायों के भावनाओं का असल खयाल रखता है। जबकि कांग्रेस और जेडीएस ने लोगों साथ छलावा किया था।
Karnataka CM BS Yeddyurappa resigns ahead of #FloorTest. pic.twitter.com/dea9HMotx6
— ANI (@ANI) May 19, 2018
विश्वास मत पेश करने के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हालिया प्रकरण में उन्हें जिस तरह की जिम्मेदारी मिली है, उसको उन्होंने बखुबी निभाया है। यह कहते हुए उनका गला भर आया। वे काफी भावुक अंदाज में अपना भाषण पढ़ रहे हैं। उनका भाषण कमोबेश चुनावी भाषण जैसा रहा। उन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक की अपनी राजनैतिक यात्रा की याद दिलाते हुए अपनी बात रखी।
I have traveled throughout the state for the last two years and have seen pain on the faces of people. I can't forget the love & affection I received from people: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTestpic.twitter.com/WaqC786K84
— ANI (@ANI) May 19, 2018
भाषण के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने कहा, उन्होंने कर्नाटक की जनता के लिए जो सोचा था वो नहीं पाएगा। इससे ऐसे आसार जताए जा रहे हैं कि वे इस्तीफा देने की तैयारी कर के आए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आज उनकी अग्नि परीक्षा हो रही है। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।