Karnataka Results: मांड्या विधानसभा सीट पर जेडी(एस) के एम. श्रीनिवास की धमाकेदार जीत
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 15, 2018 16:49 IST2018-05-15T10:42:27+5:302018-05-15T16:49:11+5:30
मांड्या सीट से कांग्रेस ने पी. रविकुमार को मैदान में उतारा है। उन्हें टक्कर देंगे बीजेपी के एन शिवन्ना और जेडीएस के एम श्रीनिवास।

Mandya Assembly Elections Results 2018
बेंगलुरु, 15 मई: मांड्या विधानसभा क्षेत्र 'कावेरी पॉलिटिक्स' का अड्डा बन चुका है। कृषि बहुल इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए कावेरी नदी पर बने कृष्णराज सागर डैम से पानी आता है। पिछले कुछ सालों से सूखे की वजह से डैम के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसको लेकर माड्या वासी प्रदर्शन करते रहते हैं। लोगों का विरोध तमिलनाडु के साथ कावेरी का पानी साझा किए जाने को लेकर है। इसी वजह से इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। कांग्रेस ने यहां से पी रविकुमार को मैदान में उतारा है। उन्हें टक्कर देंगे बीजेपी के एन शिवन्ना और जेडीएस के एम श्रीनिवास।
नतीजेः- मांड्या विधानसभा सीट से जनता दल (सेकुलर) के एम श्रीनिवास ने 69421 वोट के साथ जीत दर्ज कर चुके हैं। कांग्रेस के पी रविकुमार 47,813 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बीजेपी के पी शिवन्ना तीसरे नंबर पर हैं।
जरूर पढ़ेंः- Karnataka Result 2018 LIVE: बीजेपी ने खोला खाता, दो पर जीत, 111 पर लीड
मांड्या विधानसभा सीटः-
| प्रत्याशी का नाम | पार्टी |
| के एन शिवन्ना | भारतीय जनता पार्टी |
| पी रविकुमार (रनर-अप) | कांग्रेस |
| एम श्रीनिवास (जीते) | जेडी (एस) |
2013 विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के टिकट पर चर्चित कन्नड़ एक्टर अमरीश ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 42 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 2 लाख 21 हजार मतदाता हैं जिसमें से 1 लाख 9 हजार पुरुष और 1 लाख 11 हजार महिलाएं हैं। यहां सेक्स अनुपात 101 और साक्षरता दर 78 प्रतिशत है। 2008 के चुनाव में इस सीट से जनता दल सेकुलर के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें