लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक चुनाव: BJP ने की चुनाव रद्द करने की मांग, कांग्रेस ने पूछा- पूर्व बीजेपी नेता के घर कैसे पहुंचा जाली वोटर कार्ड?

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 9, 2018 10:37 IST

कर्नाटक चुनाव से पहले बेंगलुरु के एक फ्लैट से तकरीबन 10,000 वोटर कार्ड पाए गए हैं। चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं।

Open in App

बेंगलुरु, 9 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले ही बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक घर से बड़ी मात्रा में वोटर आईडी कार्ड बरामद किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  इस संबंध में मंगलवार देर रात चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग ने इन पहचान पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव रद्द कराने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि इसमें बीजेपी की कोई चुनावी साजिश है। 

कांग्रेस का आरोप 

कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना के बाद बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने कहा, बीजेपी कांग्रेस पर इल्जाम लगाकर वोटरों का ध्यान अपनी ओर करवाना चाहती है। सुरजेवाला ने कहा कि यह वोटर आईडी कार्ड ना तो पुलिस ने बरामद किए हैं ना ही चुनाव आयोग ने बल्कि इन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ने बरामद किया है। 

रणदीप सुरजेवाला कहा, जिस फ्लैट से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वो फ्लैट मंजुला नंजामुरी का है, मैं जानना चाहता हूं कि कौन है ये मंजुला नंजामुरी। उन्होंने कहा मंजुला नंजामुरी बीजेपी की नेता रह चुकी। जबकि घर में रहने वाला किरायेदार उन्हीं का बेटा राकेश है। सुरजेवाला ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2015 में राकेश ने बीजेपी के टिकट पर निगम चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे। 

बीजेपी का पलटवार 

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवाड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ऐसा कर के यहां जनता का समर्थन खो रही है। इन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसी भी तरीके से नाटक करके बस चुनाव जीतना चाहते हैं। इस लिए हम राज राजेश्वरी नगर में चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे हैं। 

प्रकाश जवाड़ेकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा, राज राजेश्वरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने 15 हजार फेक वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं। बीजेपी राज राजेश्वरी नगर में चुनाव रद्द करने की मांग कर रही है। बीजेपी की ओर से इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ें- एचडी देवगौड़ाः ज्यादा होशियारी ने औंधे मुंह गिराया, इसबार बन सकते हैं किंगमेकर

चुनाव आयोग का क्या है कहना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस यह निश्चित रूप से एक गंभीर मामला है, जिसे हम यहां तय नहीं कर सकते हैं। अभी यह देखना बाकी है कि वास्तव में वह मतदाता हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वह खुद इस घर में गए और उन्हें यहां 9746 वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, जिन्हें छोटे बंडलों में बांधकर और लपेटकर रखा गया। आयोग ने इस मामले में जांच कराने का कदम बीजेपी राज राजेश्वरी नगर में चुनाव रद्द करने की मांग के बाद उठाया है।

संजीव कुमार ने कहा कि राज राजेश्वरी विधानसभा में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं, यह वहां की आबादी का 75.43 फीसदी है। पिछली बार संसोधन के दौरान 25 हजार 825 जोड़े गए। इसके बाद अपडेशन के दौरान 19,012 नाम और जोड़े गए थे। वहीं, 8817 लोगों का नाम हटाया गया।चुनाव आयोग के जांच के आदेश के बाद जांच अधिकारी मे फ्लैट को सीज कर दिया है। साथ ही वहां के प्रिंटर को बी जांच के लिए ले जाया गया है। जांच अधिकारियों की मानें तो फ्लैट में रहने वाला शख्स हर महीने किराया समय पर भरता है। बता दें कि यह फ्लैट 6 साल पहले बीजेपी छोड़ चुकी मंजुला नंजामुरी के बेटे राकेश का है। 2015 में राकेश बीजेपी के टिकट पर निगम चुनाव भी लड़ चुके हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील