Karnataka Assembly Polls: शादी समारोह से वोट डालने साथ पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, चिक्कमगलुरु में भी शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंची दुल्हन, सामने आई तस्वीरें

By अनिल शर्मा | Updated: May 10, 2023 13:10 IST2023-05-10T13:08:45+5:302023-05-10T13:10:46+5:30

Karnataka Assembly Polls: कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों के भाग्य का पता वोटों की गिनती के दिन 13 मई को चलेगा।

Karnataka Election Bride and groom cast vote in Mysuru bride arrived to cast her vote Chikkamagaluru | Karnataka Assembly Polls: शादी समारोह से वोट डालने साथ पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, चिक्कमगलुरु में भी शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंची दुल्हन, सामने आई तस्वीरें

तस्वीरः ANI

Highlightsकर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

Karnataka Assembly Polls:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 सीटों पर मतदान जारी हैं। मतदान करने के लिए राज्य के तमाम मतदान केंद्रो पर लोग सुबह से ही लंबी कतारों में लगे हैं। इस बीच शादी के जोड़े में दुल्हा-दुल्हन के मतदान करने की तस्वीर सामने आई हैं।चिक्कमंगलुरु जिले के मकोनाहल्ली में एक दुल्हन ने शादी समारोह से आकर अपना वोट डाला। दुल्हन मुदिगेरे बूथ संख्या-65, पर मतदान करने पहुंची थी। मतदान के बाद दुल्हन ने मीडिया के लिए तस्वीरें भी खिंचवाई। देखें

वहीं कर्नाटक के मैसूर के एक मतदान केंद्र पर दूल्हा और दुल्हन अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे। एएनआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। मतदान के बाद उन्होंने तस्वीरें खिंचवाई। देखें-

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिग्गांव में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद बोम्मई ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर ‘‘कर्नाटक का भविष्य लिखने’’ में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव एक तरफ विकास जबकि दूसरी तरफ झूठे आरोपों के बीच है। बोम्मई ने विश्वास जताया कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएगी।

कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों के भाग्य का पता वोटों की गिनती के दिन 13 मई को चलेगा। सहायक मतदान केंद्रों सहित 58,545 मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित है।भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 113 सीटें चाहिए। विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कुल 42,48,028 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं।

Web Title: Karnataka Election Bride and groom cast vote in Mysuru bride arrived to cast her vote Chikkamagaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे