बेंगलुरु, 05 मई 2018: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय शेष है। सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। आज वो चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज पांच रोड शो में हिस्सा लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। मतदाताओं को रिझाने के लिए इस घोषणा पत्र में मुफ्त में मोबाइल, लैपटॉप और सोना दिए जाने जैसे कई लोकलुभावन वादे किए हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस ने 'जुमलाफेस्टो' करार दिया है। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए)
पीएम मोदी का कार्यक्रमः-
11:00 AM- सुबह 11 बजे नरेंद्र मोदी तुमकुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।02:00 PM- दोपहर दो बजे पीएम मोदी गदम में जनसभा को संबोधित करेंगे।04:30 PM- दोपहर 4.30 बजे पीएम मोदी शिवमोगा में जनसभा को संबोधित करेंगे।06:30 PM- शाम 6.30 बजे मंगलुरु में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह का कार्यक्रमः-
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पांच रोड शो में शामिल होंगे। उनके रोड शो की शुरुआत 11.30 बजे प्रियापट्टना विधानसभा से होगी। उसके बाद वो 2 बजे नरसीपुरा जाएंगे। वहां से शाम चार बजे मैसूर की एनआर विधानसभा में रोड शो करेंगे। शाम 5 बजे चमराजा विधानसभा में रोड शो करेंगे। उनका आखिरी रोड शो कृष्णाराजा विधानसभा में शाम 6.30 बजे आयोजित होगा।
यह भी पढ़ेंः- सिद्धारमैया के ट्वीट के बाद कर्नाटक से यूपी लौटे सीएम योगी
उधर, शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ अपनी कर्नाटक की चुनावी यात्रा बीच में छोड़कर वापस उत्तर प्रदेश लौट गए। एनडीटीवी की खबर की मानें तो योगी अपनी चुनावी यात्रा में एक दिन की कटौती कर रहे हैं। उन्हें कर्नाटक के 13 जिलों में करीब 35 जनसभाएं करनी थीं। इसकी शुरुआत उन्होंने तीन मई (बृहस्पतिवार) को सिरसी, सागरा, बलेहोंनुर, शृंगेरी व चिकमंगलूर में जनसभाओं से शुरू किया था। चार मई (शुक्रवार) को वे बैंदुर, भटकल, कापू, बंटवाल, सूरतकल में जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे।
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 15 को होगी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें