कर्नाटक ‘ऑनलाइन गेम’ पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने पर कर रहा विचार : राज्य के गृह मंत्री

By भाषा | Updated: February 12, 2021 17:00 IST2021-02-12T17:00:13+5:302021-02-12T17:00:13+5:30

Karnataka contemplating legislation to control 'online game': State Home Minister | कर्नाटक ‘ऑनलाइन गेम’ पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने पर कर रहा विचार : राज्य के गृह मंत्री

कर्नाटक ‘ऑनलाइन गेम’ पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने पर कर रहा विचार : राज्य के गृह मंत्री

बेंगलुरु, 12 फरवरी कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ‘ऑनलाइन गेम’ पर नियंत्रण के लिए एक कानून बनाने का विचार कर रही है और मसौदा विधेयक तैयार किया जा रहा है।

बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने ‘ऑनलाइन गेम’ पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग प्रावधान हैं जहां ऐसे गेम को ‘गेम ऑफ स्किल’ और ‘गेम ऑफ चांस’ के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में लाइसेंस दिए गए हैं जबकि कुछ मामलों में पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

गृह मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का अध्ययन करने के बाद कर्नाटक सरकार एक विधेयक लाना चाहती है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है। आगामी दिनों में विधि विभाग इसका परीक्षण करेगा और इसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।’’

कर्नाटक की जेलों के भीतर अवैध गतिविधि के बारे में एक सवाल पर बोम्मई ने कहा कि उन्होंने विभागीय जांच का आदेश दिया था और रिपोर्ट अब तैयार है।

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है जिनके नाम जांच रिपोर्ट में आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka contemplating legislation to control 'online game': State Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे