लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछा, "आप द्रविड़ हैं या आर्य ?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 29, 2022 15:35 IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर सीधा हमला करते हुए कहा, "विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को पहले यह घोषित करें कि वह द्रविड़ हैं या फिर आर्य।"

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक 'आर्यन'संगठन हैइसके जवाब में सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि पहले सिद्धारमैया बताएं कि वो आर्य हैं या द्रविड़

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सिद्धारमैया ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक 'आर्यन'संगठन है और उसे सबसे पहले देश के सामने अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट करना चाहिए कि वो राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं या फिर भगवा ध्वज का।

इस मामले में सीएम बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया पर सीधा हमला करते हुए कहा, "विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को पहले यह घोषित करें कि वह द्रविड़ हैं या फिर आर्य।"

सिद्धारमैया ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि आरएसएस मूल भारतीयों का संगठन नहीं है और द्रविड़ इस देश के असली निवासी हैं। उन्हों कहा, "यह आरएसएस वाले क्या मूल भारतीय हैं? हम चुप हैं क्योंकि हम कुछ चीजें नहीं उठाना चाहते थे। क्या आर्य इस देश के हैं? क्या आरएसएस द्रविड़ लोगों का संगठन है, हमें जड़ों तक जाना चाहिए।"

वहीं संघ को आर्य से जोड़ने वाली टिप्पणी के बाद सिद्धारमैया ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से नहीं की जा सकती है।

जिस पर सीएम बोम्मई ने कहा, "हां, मैं मानता हूं और यह बात पूरी तरह से सच है कि पीएम मोदी की तुलना देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू के साथ नहीं की जा सकती है क्योंकि जब चीन ने भारत पर हमला किया था तो नेहरू उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल रहे। जिसके कारण देश ने चीन के हाथों एक बड़ा हिस्सा खो दिया था। लेकिन आज के समय में जब चीन ने भारतीय सीमाओं के उल्लंघन की कोशिश की तो पीएम मोदी की मजबूती और सख्त फैसले से उसे पीछे हटना पड़ा है।"

बसवराज बोम्मई ने आगे कहा, "इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ भी समझौता नहीं किया और उसके साथ भी सख्ती से निपट रहे हैं। मोदी ने भारत की एकता और अखंडता को जिस तरह से मजबूत बनाया है, निश्चित रूप से उस कारण उनकी तुलना नेहरू से नहीं हो सकती है।"

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से कर्नाटक के सियासी बिसात पर पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बयान खासा बवाल मचा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही सिद्धारमैया ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वो विशुद्ध तौर पर हिंदू हैं लेकिन अगर उनकी इच्छा होती है तो वह बीफ भी ख सकते हैं और इसके लिए भारतीय संविधान उन्हें पूरी तरह से स्वतंत्रता देता है। 

यही नहीं बीफ से के लिए कथिततौर पर मुसलमानों को निशाना बनाये जाने पर कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ हमला करते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि बीफ का प्रयोग खाने में केवल मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू और क्रिश्चियन भी करते हैं, लेकिन उन पर तो कोई महला नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ केवल उन्माद फैलाने के लिए यह सब किया जा रहा है। 

टॅग्स :Basavaraj Bommaiकर्नाटकबेंगलुरुआरएसएसनरेंद्र मोदीजवाहरलाल नेहरूJawaharlal Nehru
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट