कर्नाटक बजट 2018: इसी साल होने वाले चुनाव, फ्री गैस कनेक्शन समेत ये बड़ी घोषणाएं कीं सिद्धारमैया सरकार ने

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 16, 2018 19:27 IST2018-02-16T19:22:25+5:302018-02-16T19:27:28+5:30

Karnataka Budget 2018: सीएम सिद्धारमैया ने शिक्षा के लिए भी कई ऐलान किए, जिनमें बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 1 हजार बेड वॉर्ड बनाने का ऐलान किया।

Karnataka Budget 2018 highlights CM Siddaramaiah presents last budget before polls | कर्नाटक बजट 2018: इसी साल होने वाले चुनाव, फ्री गैस कनेक्शन समेत ये बड़ी घोषणाएं कीं सिद्धारमैया सरकार ने

कर्नाटक बजट 2018: इसी साल होने वाले चुनाव, फ्री गैस कनेक्शन समेत ये बड़ी घोषणाएं कीं सिद्धारमैया सरकार ने

बेंगलुरु, 16 फरवरीः कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को सूबे के मुखिया सिद्धारमैया ने बजट 2018-19 पेश किया, इसमें उन्होंने कई लोकलुभावनी घोषणाएं की हैं, जिसमें आम आदमी के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज और निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का वादा किया है। वहीं किसानों को भी राहत दी है। सीएम सिद्धारमैया का यह बजट करीब  2 लाख 9 हजार 181 करोड़ रुपये का पेश किया गया।

उन्होंने 5 हजार से अधिकतम 10 हजार प्रति हेक्टेयर सूखी जमीन वाले 70 लाख किसानों के लिए राइता बेलाकू स्कीम का ऐलान किया। इसके साथ-साथ किसान की मृत्यु के बाद सहकारी बैंकों से 1 लाख रुपये की कृषि लोन छूट की भी घोषणा की और पुरुष व महिला मछुआरे के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर 50 हजार रुपये के ऋण की घोषणा।

वहीं, सीएम सिद्धारमैया ने शिक्षा के लिए भी कई ऐलान किए, जिनमें बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 1 हजार बेड वॉर्ड बनाने, आरोग्य कर्नाटक योजना/ यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम फरवरी में लॉन्च करने और कैंसर व दिल की बीमारियों के इलाज के लिए देवनगर, रामनगर, तुमाकुरु, विजयपुरा और कोलार में पांच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव मंजूर किया। 

उन्होंने कहा कि राज्य भर में अगले सात साल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक 5,000 की आबादी के लिये 9,000 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र खोले जायेंगे। ये केन्द्र मौजूदा उप-केन्द्रों को उन्नत बनाते हुये स्थापित किये जायेंगे। 

इसके अलावा सीएम ने मुख्यमंत्री अनिला भाग्य योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत गैस कनेक्शन फ्री दिया जाएगा और 30 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। वहीं सूबे में शराब पर वैट चार्ज बढ़या जाएगा और अन्न भाग्य स्कीम के तहत चावल कोटा 5 से 7 किलो तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही साथ जिला स्त्री शक्ति असोसिएशन के तहत 30 जिलों में साविरुचि मोबाइल कैंटीन चलाई जाएगी और नम्मा कैंटीन में 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में लंच परोसा जाएगा। 

Web Title: Karnataka Budget 2018 highlights CM Siddaramaiah presents last budget before polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे