बेंगलुरु, 5 जुलाई: कर्नाटक में जेडीएस+कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधान सौध में 2018-19 का बजट पेश किया। बजट में उन्होंने किसानों का पूरा ख्याल रखा है। सीएम ने बजट में सानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की है। किसानों के कर्जमाफी के लिए 34,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है। सीएम कुमारस्वामी ने 2,13,734 करोड़ के बजट का ऐलान किया है। बजट में यह भी साफ हो गया है कि वह सिद्धारमैया सरकार की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे।
इस बजट में किसानों के लिए तो अच्छी खबर है लेकिन इसी के साथ आम जनता के लिए यह उतना फायदेमंद नहीं रहा। बजट में पेट्रोल, डीजल और बिजली की कीमत बढ़ा दी गई है। बजट में पेट्रोल के दाम ₹1.14 प्रतिलीटर, डीजल ₹1.12 प्रतिलीटर और बिजली दरें 20 पैसे बढ़ा दी गई हैं।
दिल्ली के बॉस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी नहीं सुलझा झगड़ा, अब भी बाकी कई सवाल
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।