"भगवान राम और हनुमान के भजन गाने वाले यहां रहें....टीपू सुल्तान को प्यार करने वाले यह धरती छोड़ दें", जनसभा में बोले कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष

By भाषा | Published: February 16, 2023 10:45 AM2023-02-16T10:45:25+5:302023-02-16T11:03:32+5:30

कोप्पल जिले के यलबुर्गा में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से सवाल करते हुए कहा है कि ‘‘मैं यलबुर्गा की जनता से पूछना चाहता हूं कि आप आंजनेय की पूजा करते हो या टीपू सुल्तान के भजन गाते हो। क्या आप टीपू की तारीफ में गाने वालों को जंगल नहीं पहुंचाएंगे?’’

Karnataka BJP President said rally thatThose sing Lord Ram Hanuman hymns stay here those love Tipu Sultan should leave place | "भगवान राम और हनुमान के भजन गाने वाले यहां रहें....टीपू सुल्तान को प्यार करने वाले यह धरती छोड़ दें", जनसभा में बोले कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने टीपू सुल्तान को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कोप्पल जिले के यलबुर्गा के लोगों से टीपू सुल्तान को प्यार करने वाले वहां से जाने को कहा है। यही नहीं इस जनसभा में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार पर भी निशाना साधा है।

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कोप्पल जिले में यलबुर्गा के जो लोग भगवान राम और हनुमान के भजन गाते हैं, उन्हें यहां रहना चाहिए और 18वीं सदी के मैसुरू के शासक टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए। 

आपको बता दें कि कटील मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ऐसे में राज्य में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। इस बीच नेताओं द्वारा इस तरीके की बयानबाजी देखने को मिल रही है। 

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष कटील ने कहा है कि ‘‘हम राम और आंजनेय (हनुमान) के भक्त हैं। हम आंजनेय का काम करते हैं। हम टीपू सुल्तान की संतान नहीं हैं।’’ इसके बाद उन्होंने भीड़ से पूछा, ‘‘मैं यलबुर्गा की जनता से पूछना चाहता हूं कि आप आंजनेय की पूजा करते हो या टीपू सुल्तान के भजन गाते हो। क्या आप टीपू की तारीफ में गाने वालों को जंगल नहीं पहुंचाएंगे?’’ 

भाजपा ने डी के शिवकुमार पर भी आरोप लगाए है

भाजपा नेता ने कोप्पल जिले में यह बयान दिया जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामायण में वर्णित वानर साम्राज्य ‘किष्किंधा क्षेत्र’ माना जाता है। ऐसे में यह भी मान्यता है कि यह स्थान हनुमान का जन्मस्थान है। 

कटील ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार पर मंगलुरु कुकर विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि शारिक पिछले साल 19 नवंबर को एक ऑटोरिक्शा में कथित कुकर बम विस्फोट में घायल हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब शारिक को गिरफ्तार किया गया, शिवकुमार ने उसे बेगुनाह और नादान करार दिया था। 

Web Title: Karnataka BJP President said rally thatThose sing Lord Ram Hanuman hymns stay here those love Tipu Sultan should leave place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे