बेंगलुरु में कोरोना से बुरा हाल! कोविड वॉलेंटियर ने वीडियो बनाकर बताई स्थिति, ICU बेड और ऑक्सीजन की कमी

By विनीत कुमार | Updated: April 20, 2021 11:49 IST2021-04-20T11:43:50+5:302021-04-20T11:49:00+5:30

भारत की आईटी राजधानी बेंगलुरु में भी कोरोना से हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु में करीब 98 प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों से भर चुके हैं।

Karnataka Bengaluru corona update situation getting worse claims volunteer in youtube video | बेंगलुरु में कोरोना से बुरा हाल! कोविड वॉलेंटियर ने वीडियो बनाकर बताई स्थिति, ICU बेड और ऑक्सीजन की कमी

कर्नाटक में कोरोना वायरस से हालात गंभीर (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक नए मामलेकेवल बेंगलुरु में 10 हजार के करीब नए मामले सोमवार को सामने आएअस्पतालों में आईसीयू बेड सहित ऑक्सीजन की भी कमी, बेंगलुरु में एक्टिव केस 1 लाख के पार

भारत के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रेह हैं। देश में मंगलवार की अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं और 1761 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या भी 1 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है।

महाराष्ट्र-दिल्ली समेत यूपी और बिहार में लगातार तेजी से केस बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। कोविड-19 से लड़ाई में जुटे बेंगलुरु के एक वॉलेंटियर ने दावा किया है देश के आईटी कैपिटल में भी आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी सामने आ रही है।

अमिना मुद्दसीर नाम के एक वॉलेंटियर ने ये वीडियो जारी कर बेंगलुरु में आ रही परेशानियों के बारे में बताया है। अमिना मुद्दसीर के अनुसार वे इमरजेंसी रिस्पॉम्स टीम का हिस्सा हैं और कोविडहेल्पलाइनबैंलगोर डॉट कॉम वेबसाइट भी हैंडल करते हैं।

उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, 'कोविड महामारी का प्रकोर पूरे शहर में बहुत बढ़ चुका है। हर अस्पताल में अफरातफरी है। कई अस्पताल आईसीयू में भर्ती मरीजों पर भी डिस्चार्ज होने का दबाव बना रहे हैं क्योंकि छोटे अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है। अस्पतालों के बार लंबी लाइन है और आईसीयू बेड भी नहीं हैं।'  

कई परिवार फोन कर जान बचाने की कर रहे हैं गुहार

अमिना मुद्दसीर के अनुसार रोज उन्हें और उनकी टीम को कई फोन आ रहे हैं और लोग मदद की गुहार कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए भावुक मुद्दसीर ने बताया, 'लोग फोन पर रो रहे हैं। हमारे लिए एक बेड दिला दो। हमारा बेटा मर रहा है। हमारी मां मर रही है। रेमडेसिविर का एक इंजेक्शन दिला दो लेकिन हम नहीं कर पा रहे हैं।'

मुद्दसीर ने अपील की अगर जरूरी नहीं है तो घर से बाहर नहीं जाएं और खुद को सुरक्षित रखें। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि वो आगे आए और प्रभावित लोगों के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए। साथ ही रेमडेसिविर और ऑक्सीजन को उपलब्ध कराया जाए। 

बता दें कि कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 15785 नए मामले सामने आए। वहीं 146 और लोगों की मौत भी हो गई। बेंगलुरु में ही केवल 10 हजार से अधिक नए मामले कोरोना के सामने आए। हालात को देखते हुए सरकर अब बार, थियेटर, कॉलेज आदि अगले 10 दिनों के लिए बंद करने पर विचार कर रही है।

बेंगलुरु में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1 लाख के पार हो गई है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु में 98 प्रतिशत आईसीयू बेड भर चुके हैं। बेंगलुरु के बाद मैसुरु दूसरे संक्रमण केंद्र के रूप में उभरा है जहां तेजी से मामले बढ़े हैं।

Web Title: Karnataka Bengaluru corona update situation getting worse claims volunteer in youtube video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे