Karnataka Assembly Elections 2023: जेडीएस ने 49 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, रेवन्ना की पत्नी भवानी को नहीं दिया हासन से टिकट
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 14, 2023 21:56 IST2023-04-14T21:52:12+5:302023-04-14T21:56:17+5:30
कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर ने विधानसभा चुनाव के लिए 49 प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके पहले जेडीएस ने दिसंबर 2022 में अपने 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी की दूसरी सूची में देवेगौड़ा का बड़ी बहू भवानी रेवन्ना को हासन से टिकट नहीं दिया है। इस सीट पर पार्टी ने एचपी स्वरूप को मैदान में उतारा है।

फाइल फोटो
बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 49 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसके पहले जेडीएस ने दिसंबर 2022 में अपने 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में एचडी देवेगौड़ा का बड़ी बहू भवानी रेवन्ना को हासन विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया है। इस सीट पर पार्टी ने एचपी स्वरूप को मैदान में उतारा है।
हासन सीट को लेकर देवेगौड़ा परिवार में जिस तरह का कलह मचा हुआ था और उनके बड़े बेटे एचडी रेवन्ना जिस तरह से अपनी पत्नी के लिएअ लामबंद थे और पारिवारिक विवाद खबरों की सुर्खियां बन रहा था। पार्टी ने आज उसका पटाक्षेप कर दिया लेकिन जानकारों का कहना है कि देवेगौड़ा के छोटे बेटे और पार्टी विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी के लिए हासन का रण आसान नहीं होगा। चूंकि एचडी देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना पूरी तरह से अडीग हैं कि वो हासन सीट से ही चुनाव लड़ेगीं ऐसे में पार्टी को उनकी बगावत भी झेलनी पड़ सकती है।
हासन सीट विवाद में कुमारस्वामी आखिरी समय तक नरम पड़ने से इनकार करते रहे और उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि भवानी को हासन से उतारने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वो भवानी की बजाय पार्टी के किसी "वफादार कार्यकर्ता" को चुनाव लड़ाना ज्यादा पसंद करते हैं।
भवानी रेवन्ना हसन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य रही हैं और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई एचडी रेवन्ना की पत्नी हैं। भवानी को अपने पति के साथ-साथ अपने बेटों प्रज्वल रेवन्ना, जो हासन से लोकसभा के सदस्य हैं और सूरज रेवन्ना, जो कि एमएलसी हैं। उनका भी समर्थन प्राप्त है।
हासन उम्मीदवार के तौर पर एचपी स्वरूप के नाम की घोषणा करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, "रेवन्ना और भवानी की सहमति और एच डी देवेगौड़ा के आशीर्वाद से एचपी स्वरूप का नाम हासन के लिए तय किया गया है।" वहीं दूसरी सूची में शामिल अन्य नामों में होलेनरसीपुरा से मौजूदा विधायक एच डी रेवन्ना, बेलूर से विधायक केएस लिंगेश, सकलेशपुर से विधायक एच के कुमारस्वामी और सी एन श्रवणबेलगोला से बालकृष्ण के नाम शामिल हैं।
इसके साथ ही पार्टी ने वाईएसवी दत्ता को भी कडूर से मैदान में उतारा है। जिन्होंने जेडीएस छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी लेकिन कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी में वापस आ गये थे। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व मंत्री ए मंजू को अरकलागुडु से मैदान में उतारा है, जो हाल ही में भाजपा और कांग्रेस में भ्रमण करने के बाद पार्टी में वापस शामिल हुई हैं।