Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से भाजपा विधायक ने सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 30, 2023 16:43 IST2023-04-30T16:38:14+5:302023-04-30T16:43:42+5:30

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सोनिया गांधी के विषय में दिये 'विष कन्या' बयान पर सफाई पेश की और साथ ही पाटिल ने अपने भाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री भी बता दिया।

Karnataka Assembly Elections 2023: From the stage of Prime Minister Narendra Modi, BJP MLA told Subhash Chandra Bose the first Prime Minister of the country | Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से भाजपा विधायक ने सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी के मंच से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने 'विष कन्या' वाले बयान पर पेश की सफाईअगर कोई विश्व नेता नरेंद्र मोदी के बारे गलत बोलेगा तो हम भारतीय उसे बर्दाश्त नहीं करेंगेविधायक पाटिल ने अपने भाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री भी बताया

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में 'जहरीला सांप बनाम विष कन्या' जैसे विवादित विवाद पर कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार चुनावी रस्साकशी जारी है। इस बीच कर्नाटक के विजयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने बीते शनिवार को अपने 'विष कन्या' के बयान पर सफाई पेश की। इस मामले में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि जब वो अपने बयान का बचाव कर रहे थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मंच पर मौजूद थे। इतना ही नहीं भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने अपने भाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री भी बता दिया।

पीएम मोदी के सामने भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने विजयपुरा की विशाल सभा में कहा,“हमारा सनातन धर्म, हमारी मां और हमारी भारत माता हमारे लिए सब कुछ हैं। अगर कोई भारत माता के खिलाफ बोलने की हिम्मत करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपनी जान दे सकते हैं। इसके साथ ही अगर कोई हमारे विश्व नेता नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी गलत बोले तो भी हम भारतीय इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए आगे कहा, "अगर आप अपनी गंदी जुबान ऐसे ही चलाते रहेंगे तो हम भी उसी तर्ज पर आपको जवाब देंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 'विश्व गुरु' बन गया है। वह हमारे पहले प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिकृति हैं और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के रास्ते पर चल रहे हैं।"

वहीं विधायक पाटिल के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश और समाज को तोड़ने में लगी है। इसलिए इस पार्टी को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बसवअन्ना ने समानता के लिए लड़ाई लड़ी। लेकिन कांग्रेस के नेता देश को विभाजित करने में लगे हुए हैं। राष्ट्र कवि कुवेम्पु (वोक्कालिगा समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति) का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुवेम्पु ने कर्नाटक को सभी संप्रदायों के लोगों के एक बगीचे के रूप में वर्णित किया और इस बात को रेखांकित किया कि समाज में समुदायों को एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं कर्नाटक का सेवक हूं और राज्य के लिए सब कुछ करना चाहता हूं। मेरे लिए कर्नाटक एक महत्वपूर्ण राज्य है। मुझे आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है। अमृत ​​काल में अहम भूमिका निभाने के लिए नई टीम तैयार की गई है। इस टीम को भी आपके समर्थन की जरूरत है। अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो उसे केवल अपने अस्तित्व की चिंता होगी।"

उन्होंने कहा, “कर्नाटक के लिए राजनीतिक अस्थिरता बहुत महंगा पड़ी है। जो भी गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए काम करेगा, कांग्रेस उससे नफरत करने लगेगी। उनके यहां बीआर अम्बेडकर जैसे नेताओं का कभी सम्मान नहीं हुआ। कांग्रेस पुराने जमाने की पार्टी है, वो आज भी वही है, जहां कल थी। 10 मई को आप कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए और डबल इंजन की सरकार लाने के लिए मतदान करें।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: From the stage of Prime Minister Narendra Modi, BJP MLA told Subhash Chandra Bose the first Prime Minister of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे