बेंगलुरु रैली: पीएम मोदी का ऐलान, कर्नाटक में येदुरप्पा होंगे बीजेपी सीएम के उम्मीदवार

By स्वाति सिंह | Updated: February 4, 2018 18:04 IST2018-02-04T17:13:55+5:302018-02-04T18:04:24+5:30

बेंगलुरु में यह रैली 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है।

Karnataka assembly elections 2018: Prime minister at Bangalore | बेंगलुरु रैली: पीएम मोदी का ऐलान, कर्नाटक में येदुरप्पा होंगे बीजेपी सीएम के उम्मीदवार

बेंगलुरु में पीएम मोदी

इस साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में बीजेपी रैली को संबोधित किया। बेंगलुरु में यह रैली 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है।

भाषण की मुख्य बातें-

- इंडिया अंडर-19 जीताने के लिए पीएम ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की  




-कर्नाटक में येदुरप्पा होंगे बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार: पीएम मोदी  



-100 करोड़ के टर्नओवर वाली कृषि उत्पाद की कंपनियों का टैक्स माफ होगा: पीएम मोदी 
-3.36 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाएंगे घर: पीएम मोदी
-कर्नाटक में कानून से ज्यादा अपराधियों का राज: पीएम मोदी
-हमारी सरकार मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए संसद में तीन तलाक पर बिल लेकर आए हैं लेकिन कांग्रेस फिर से इसपर वोटबैंक की राजनीति कर रही है: पीएम मोदी  




-हम सभी गरीब और मिडिल क्लास के परिवारों को घर दिलाने का लक्ष्य रखते हैं।- पीएम मोदी 
-हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना, शहरी के तहत 3.36 लाख घरों को मंजूरी दे दी है। हालांकि, कर्नाटक में अभी तक केवल 38,000 घर ही पूरे     हो पाए हैं: पीएम मोदी
-पूरी दुनिया में Ease Of Doing बिजनेस की बात की जाती है, हमारी सरकार Ease Of Living की बात करती है लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के रहते यहां Ease of Doing Murder की चर्चा होती है: पीएम मोदी
-ज्यादा अपराधियों का राज नजर आता है। बेंगलुरू में भी किस तरह अपराधी तत्व सामान्य नागरिक की जिंदगी को परेशान कर रहे हैं, ये आप लोगों ने खुद महसूस किया है: पीएम मोदी




-भारतमाला परियोजना के तहत 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपए की लागत राशि से 35 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा: पीएम मोदी 
-सरकार देश के 600 बड़े रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम भी हाथ में ले रही है: पीएम मोदी



-किसान पहली प्राथमिकता, विभिन्न कृषि उत्पादों पर, किसानों लागत की कम से कम डेढ़ गुना राशि अवश्य दी जाएगी: पीएम मोदी


-बेंगलुरु में रेल नेटवर्क लिए 17 हजार करोड़ रुपए: पीएम मोदी




-कर्नाटक के 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं-पीएम मोदी




-गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही हमारी सरकार: पीएम मोदी
-कर्नाटक के विकास को गति देगी बीजेपी सरकार : पीएम मोदी
-कर्नाटक जल्द ही कांग्रेस संस्कृति से मुक्त हो जाएगा- पीएम मोदी
-1.16 करोड़ से अधिक खातों को खोला गया, गरीब और निचले मध्य वर्ग के लिए बैंकिंग के दरवाजे खुले हैं।- पीएम मोदी 
-मुद्रा योजना के तहत कर्नाटक के लोगों के लिए 1 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए हैं: पीएम मोदी 
-कर्नाटक में 44 प्रोजेक्ट पर केंद्र की मदद से चल रहा है काम: पीएम मोदी
-हमारी सरकार ने किसानों को सकंट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल योजना और सिंचाई योजना शुरू की है: पीएम मोदी
-देश में अनाज और फल-सब्जियों का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है: पीएम मोदी



 


हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी एक नवंबर को शुरू हुए इस तीन माह की यात्रा के संपन्न होने पर 28 जनवरी को ही रैली संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके व्यस्त रहने की वजह से रैली चार फरवरी के लिए टाल दी गई थी। पार्टी पदाधिकारी ने आईएएनएस के बताया था कि "संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा था और और फरवरी को बजट पेश किया जाना था, जिसके कारण मोदी पिछले रविवार को रैली में शामिल नहीं हो सकते थे, क्योंकि उस समय वह काफी व्यस्त थे।"

आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए, बीजेपी ने इस रैली का आयोजन किया था। इस यात्रा को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा की। यहां इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Web Title: Karnataka assembly elections 2018: Prime minister at Bangalore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे