कर्नाटक दौराः राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आक्रामक रुख, आज कोप्पल और रायचुर जाएंगे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 11, 2018 10:22 AM2018-02-11T10:22:12+5:302018-02-11T10:41:12+5:30

रविवार को राहुल कर्नाटक के कोप्पल और रायचुर का दौरा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी हुलीगेम्मा मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे। अपने दौरे पर राहुल गांधी हमलावर रहे हैं।

karnataka assembly elections 2018: Congress president Rahul Gandhi visits temples | कर्नाटक दौराः राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आक्रामक रुख, आज कोप्पल और रायचुर जाएंगे

कर्नाटक दौराः राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आक्रामक रुख, आज कोप्पल और रायचुर जाएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।  रविवार को राहुल कर्नाटक के कोप्पल और रायचुर का दौरा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी हुलीगेम्मा मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे। इसके अलावा लिंगायतों के प्रसिद्ध गवि सिध्देश्वर मठ का दर्शन किए जाने की संभावना है। फिर शाम को वह कोपल में कॉर्पोरेशन ग्राउंड पर एक मीटिंग को भी संबोधित करेंगे। 

राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछली सरकार के दौरान कई घोटाले हुए। कर्नाटक के बेल्लारी जिला स्थित होसपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं और यह भूल जाते हैं कि बी. एस. येदियुरप्पा की अगुवाई में भाजपा सरकार ने यहां भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां जमीन व खनन घोटाले हुए हैं।"

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा 2008 से लेकर 2011 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। जमीन घोटाले में संलिप्तता के आरोप में उनको मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। राहुल गांधी कर्नाटक के चार दिन के दौरे पर हैं। यहां अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाला है। दिसंबर में कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी का यह प्रदेश का पहला दौरा है। 

उन्होंने बेल्लारी से पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज किया। बेल्लारी लोकसभा चुनाव में उनकी मां व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को शिकस्त दी थी। उन्होंने दावा किया कि सिद्धारमैया की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने स्वच्छ प्रशासन दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमें सिद्धारमैया सरकार पर गर्व है, जिसने स्वच्छ प्रशासन दिया है। जब हम आगे फिर सत्ता में आएंगे तो हम इससे दोगुना काम करेंगे।"

राहुल ने कहा कि हालांकि कांग्रेस पार्टी यह दावा नहीं कर रही है कि किसी एक पार्टी या व्यक्ति ने कर्नाटक का विकास किया है। उन्होंने कहा, "कर्नाटक का निर्माण किसी एक आदमी ने नहीं किया है, बल्कि यहां के किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों ने किया है।"राहुल यहां अनुच्छेद 371-जे के लाभार्थियों से भी मिले, जिसके तहत हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को रोजगार व शिक्षा में वरीयता दी जाती है।

उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी ने हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को विशेष दर्जा देने का भरोसा दिया था, जिसे उन्होंने पूरा किया। लेकिन भाजपा कहती है कि यह संभव नहीं है।" राहुल ने कहा, "क्षेत्र को इस समय 4,000 करोड़ रुपये का अनुदान मिलता है, जबकि पिछली सरकार में महज 350 करोड़ मिला था।" जनसभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे। राहुल पास के शहर कोप्पल स्थित हुलीगामा मंदिर भी गए। वह गावी सिद्धेश्वरा लिंगायत मठ भी गए और मठ के प्रमुख से मुलाकात की।

(IANS से इनपुट लेकर)

Web Title: karnataka assembly elections 2018: Congress president Rahul Gandhi visits temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे