कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी ने मोदी कैबिनेट को उतारा, कांग्रेस ने बुलाए अखिलेश-तेजस्वी, जानें स्टार प्रचारकों की पूरी डीटेल्स

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 23, 2018 07:34 IST2018-04-23T07:34:43+5:302018-04-23T07:34:43+5:30

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होंगे और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Karnataka Assembly elections 2018: Complete list of star campaigner of BJP and Congress | कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी ने मोदी कैबिनेट को उतारा, कांग्रेस ने बुलाए अखिलेश-तेजस्वी, जानें स्टार प्रचारकों की पूरी डीटेल्स

कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी ने मोदी कैबिनेट को उतारा, कांग्रेस ने बुलाए अखिलेश-तेजस्वी, जानें स्टार प्रचारकों की पूरी डीटेल्स

नई दिल्ली, 23 अप्रैलः कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कैबिनेट के सभी बड़े चेहरे शामिल हैं। वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम शामिल नहीं है। जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम शामिल है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होंगे और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्टः-

भारतीय जनता पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोएल, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस और शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक चुनावः BJP एमएलए ने कहा, यह चुनाव हिन्दू बनाम मुस्लिम और राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद है

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट:-

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 25 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें कांग्रेस के कई नेताओं समेत राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का नाम भी लिस्ट में शामिल है। हालाकि सोनिया गांधी का नाम लिस्ट में नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: टिकट ना मिलने के कारण मीडिया के सामने रो पड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

कर्नाटक में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं। इसबार चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। हालांकि जनता दल (सेकुलर) भी एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती हैं।

Web Title: Karnataka Assembly elections 2018: Complete list of star campaigner of BJP and Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे