कर्नाटक चुनाव: 72.13 % मतदान करके वोटरों ने बनाया रिकॉर्ड, फिर भी त्रिशंकु विधान सभा के आसार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 14, 2018 11:02 IST2018-05-14T10:51:40+5:302018-05-14T11:02:07+5:30
कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से 222 विधान सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ था। नतीजे 15 मई को आएंगे।

Karnataka assembly election 2018
बेंगलुरू, 14 मई (भाषा) कर्नाटक में कल विधानसभा चुनाव में 4.97 करोड़ मतदाताओं में से 72.13 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिससे एक रिकार्ड बन गया। यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार ने आज कही और मतदान का संशोधित आंकड़ा दिया।
चुनाव अधिकारियों ने कल कहा था कि अनुमानत: 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत 1952 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे अधिक है।
कर्नाटक: 12 में से 7 एग्जिट पोल्स में बीजेपी को लीड, 5 में कांग्रेस सबसे बडी़ पार्टी, देखें पूरी लिस्ट
कुमार ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘मतदान प्रतिशत ने कल रात सभी रिकार्ड तोड़ दिये। मध्य रात्रि तक आंकड़ों से पता चला कि यह 72.13 प्रतिशत था।’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मतदान प्रतिशत 1952 के विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे अधिक था।
कुमार ने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जो कि पिछले छह विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक था। 2008 और 2004 में यह 65 प्रतिशत, 1989 और 1994 में 69 प्रतिशत था। 1990 में भी यह 69 प्रतिशत था।
चुनाव तक जब्त नकदी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 94 करोड़ रूपये नकद, 24.78 करोड़ रूपये कीमत की शराब के साथ ही 66 करोड़ रूपये कीमत के कपड़े, वाहन और इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त किये गए।
कर्नाटक विधान सभा की 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ था। मतगणना 15 मई को होगी और नतीजे उसी शाम तक आ जाएंगे। मतदान के बाद हुए एग्जिट पोल्स के अनुसार राज्य में त्रिशंकु विधान सभा बनने के आसार हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें