नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर बेंगलुरू को 'गार्बेज सिटी' (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पलटवार करते हुए कहा कि यह शहर 'भारत का गौरव' है और प्रधानमंत्री ने इसका अपमान किया है। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री, बेंगलुरू गार्डेन सिटी (बागों का शहर) है और भारत का गौरव है। इसे गार्बेज सिटी कहना अपमानजनक है।'
राहुल गांधी ने कर्नाटक में शहरी विकास के लिए धन मुहैया कराने में संप्रग और नरेंद्र मोदी सरकार के बीच तुलना करते हुए कुछ आंकड़े पोस्ट किए और कहा, 'झूठ का पुलिंदा खड़ा करना आपके लिए (मोदी) स्वाभाविक बात है। शहरों का निर्माण आपको बहुत मुश्किल लगता है। डाटा आपके झूठ को उजागर करते हैं।' राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें यूपीए सरकार और एनडीए सरकार द्वारा कर्नाटक शहरी विकास के लिए दिए गये फण्ड की तुलना की गयी है।
कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2018 से जुड़ी सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कर्नाटक चुनावः BJP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, किसानों से किया ये वादा
राहुल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के आंकडो़ं का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि यूपीए सरकार ने एनडीए सरकार से 1100 प्रतिशत ज्यादा फण्ड कर्नाटक के शहरी विकास को दिया था। राहुल गांधी के ट्वीट में कहा गया है कि यूपीए सरकार ने कर्नाटक के शहरी विकास के लिए 6570 करोड़ रुपये दिये थे जबकि एनडीए सरकार ने अब तक केवल 598 करोड़ रुपये ही दिए हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कल कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सिद्धरमैया सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने बेंगलुरू को ‘‘ कचरे का शहर तथा सिलिकॉन वैली को पाप की घाटी ( वैली ऑफ सिन)’’ में बदल दिया है।
CM सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पीएम मोदी इस घोटाले की दिलाई याद, योगी को भी लपेटे में लिया
कर्नाटक विधान सभा चुनाव की 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। चुनाव नतीजे 15 मई को आएंगे। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस की भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेकुलर) से कड़ी टक्कर है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सीएम का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ही सीएम उम्मीदवार बनाया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें