कर्नाटक को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:39 IST2021-06-29T17:39:31+5:302021-06-29T17:39:31+5:30

Karnataka advised to focus on nutrition of pregnant women and children | कर्नाटक को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह

कर्नाटक को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह

बेंगलुरु, 29 जून नीति आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण, लैंगिक समानता, आवास, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी है क्योंकि राज्य ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक में पहले स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सतत विकास लक्ष्य 2030 सफलतापूर्वक हासिल करने के लिये आज नीति आयोग की सलाहकार संयुक्ता समद्दर और अन्य अधिकारियों साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एसडीजी सूचकांक में राज्य की स्थिति में सुधार पर संतोष व्यक्त किया।

येदियुरप्पा ने बताया, ''हमने राज्य की उपलब्धियों पर चर्चा की। नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में कर्नाटक की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हमने उन प्राथमिकताओं पर चर्चा की है, जिन्हें राज्य को नंबर एक की स्थिति में ले जाने के उद्देश्य से निर्धारित किया जाना है।''

बैठक के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों में कुपोषण, लैंगिक समानता, आवास, शिक्षा जैसे मुद्दों पर अधिक ध्यान देने के सुझाव दिए गए।

एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा है। साल 2019-20 में इसका स्कोर 66 था, जो 2020-21 में सुधरकर 72 हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka advised to focus on nutrition of pregnant women and children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे