करीना कपूर-सैफ ने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:28 IST2021-07-09T22:28:49+5:302021-07-09T22:28:49+5:30

Kareena Kapoor-Saif name second son Jeh | करीना कपूर-सैफ ने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा

करीना कपूर-सैफ ने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा

मुंबई, नौ जुलाई अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है। बच्चे के नाना और अभिनेता रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की।

करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना के पिता रणधीर कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, करीना और सैफ के बेटे का नाम हाल में जेह रखा गया है।’’

करीना (40) और सैफ (50) के पहले बेटे का नाम तैमूर है जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था। उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल भी उठाये थे।

सैफ की अमृता सिंह से हुई पहली शादी से दो बच्चे हैं। उनकी बेटी सारा अली खान (25) अभिनेत्री हैं और 20 साल का बेटा इब्राहिम अली खान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kareena Kapoor-Saif name second son Jeh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे