कोविड-19 की चपेट में आईं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:35 IST2021-12-13T20:35:01+5:302021-12-13T20:35:01+5:30

Kareena Kapoor and Amrita Arora came under the grip of Kovid-19 | कोविड-19 की चपेट में आईं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा

कोविड-19 की चपेट में आईं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा

मुंबई, 13 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में सूत्रों ने कहा कि वह और उनकी अभिनेत्री-सहेली अमृता अरोड़ा वायरस की चपेट में आ गई हैं।

करीना ने खुद के संक्रमित होने के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया। उन्होंने कहा कि वह ‘जल्द ही स्वस्थ होने’ की उम्मीद कर रही हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने सभी चिकित्सीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को तुरंत अलग-थलग कर लिया। मुझसे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं जांच कराने का आग्रह करती हूं।”

अभिनेत्री ने कहा कि उनका परिवार और स्टाफ सभी ने टीके की दोनों खुराक ली हुई है और “फिलहाल उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।” साथ ही कहा, “शुक्र है कि, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द सामान्य होने की उम्मीद कर रही हूं।”

बीएमसी सूत्रों के अनुसार खान और अरोड़ा की शनिवार को जांच की गई।

उन्होंने बताया, “ कल, इसकी पुष्टि हुई कि वे दोनों संक्रमित हैं...दोनों घरों में पृथक-वास में हैं।” सूत्रों ने यह भी कहा कि लोगों को बीमारी के प्रसार से बचने के लिए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो लोग दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे, उनका पता लगा लिया गया है और कहा कि उनकी जांच कराई गई है। उनकी जांचों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि महानगरपालिका उन खबरों की जांच करेगी कि क्या दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ पार्टियों में शामिल होने के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kareena Kapoor and Amrita Arora came under the grip of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे