राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस मिलने पर कपिल सिब्बल का केंद्र पर तंज, कहा- उनकी अंतरात्मा छुट्टी पर चली गई है

By मनाली रस्तोगी | Published: March 28, 2023 10:34 AM2023-03-28T10:34:26+5:302023-03-28T10:37:06+5:30

लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। ऐसे में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए ट्वीट किया।

Kapil Sibal slams Centre over Rahul Gandhi asked to vacate bungalow | राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस मिलने पर कपिल सिब्बल का केंद्र पर तंज, कहा- उनकी अंतरात्मा छुट्टी पर चली गई है

(फाइल फोटो)

Highlightsकपिल सिब्बल ने कहा कि उनकी अंतरात्मा छुट्टी पर चली गई है।लोकसभा की सदस्यता के लिए आयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।

नई दिल्ली: लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। ऐसे में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "राहुल को बंगला खाली करने को कहा। उनकी अंतरात्मा छुट्टी पर चली गई है। तुच्छ पुरुषों की ओछी राजनीति।"

पिछले सप्ताह लोकसभा की सदस्यता के लिए आयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी से 12, तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगना 22 अप्रैल तक खाली करने को कहा गया है। गौरतलब है कि 2019 के मानहानि के फौजदारी मुकदमे में गुजरात के सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को 23 मार्च को दो साल कैद की सजा सुनाई। उसके अगले ही दिन सजा सुनाए जाने के दिन से उन्हें लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। 

राहुल गांधी को बंगला खाली करने के लिए भेजे गए नोटिस की प्रति तमाम विभागों को भेजी गई है। पीटीआई को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अयोग्य घोषित किए गए लोकसभा सदस्य को सदस्यता जाने के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला छोड़ना होता है। 

पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी समयावधि में विस्तार के लिए आवास संबंधी समिति को लिख सकते हैं और समिति उनके द्वारा बताए जाने वाले कारणों की वैधता के आधार पर फैसला कर सकती है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Kapil Sibal slams Centre over Rahul Gandhi asked to vacate bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे