Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2022 05:19 PM2022-06-05T17:19:44+5:302022-06-05T17:28:26+5:30

कानपुर हिंसा के आरोपी हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद रहील और मोहम्मद सुफियान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (निगम) कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Kanpur violence: Four accused remanded in 14-day judicial custody | Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Highlightsयूपी पुलिस सेशन कोर्ट में आरोपियों की कस्टडी के लिए करेगी आवेदनकानपुर हिंसा में पीएफआई से कनेक्शन की जांच करेगी पुलिसहिंसा की जांच के लिए बनाई गई है एसआईटी

कानपुर: जुमे की नमाज के बाद भड़की कानपुर हिंसा के 4 आरोपियों को रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन चार आरोपियों में हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद रहील और मोहम्मद सुफियान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (निगम) कोर्ट में पेश किया गया था।

यूपी पुलिस सेशन कोर्ट में कस्टडी के लिए करेगी आवेदन

कानपुर की नई सड़क में यह हिंसा जुमे की नमाज के बाद उस समय भड़की जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में थे। इस हिंसा में 6 लोग घायल हुए। पुलिस ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी हाशमी और हिंसा के मास्टरमाइंड अन्य को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस इसके बाद सेशन कोर्ट में पुलिस कस्टडी के लिए आवेदन करेगी।

पीएफआई से कनेक्शन की जांच करेगी पुलिस

कानपुर हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है। इस पर पुलिस ने कहा कि साजिश में शामिल चार लोगों की पहचान की गई, उनका पता लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। कानपुर सीपी ने कहा, "हम जांच करेंगे कि क्या उनका पीएफआई के साथ कोई संबंध था। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, और एनएसए और उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा।"

हिंसा की जांच के लिए बनाई गई है एसआईटी

कानपुर सीपी विजय सिंह मीणा ने कहा कि आरोपी मौलाना अली जौहर फैन्स एसोसिएशन से जुड़े हैं। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि शुक्रवार को निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के खिलाफ एक प्रदर्शन निकाला गया था इसी दौरान शहर में हिंसा भड़क गई। 

Web Title: Kanpur violence: Four accused remanded in 14-day judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे