कानपुर : वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Published: November 3, 2021 05:59 PM2021-11-03T17:59:23+5:302021-11-03T17:59:23+5:30

Kanpur: Confirmation of Zika virus infection in 25 people including six Air Force personnel | कानपुर : वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

कानपुर : वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

कानपुर (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर कानपुर जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि इन 25 नए मामलों के साथ जिले में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में 14 महिलाएं तथा भारतीय वायु सेना के छह कर्मी शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले रविवार को भारतीय वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 586 लोगों के रक्त के नमूने इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भेजा था। इनमें से आज आई रिपोर्ट में 25 लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जीका वायरस संक्रमण के स्रोत की पहचान करने और इसके फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे हर घर जाकर नमूने इकट्ठा करना और उनकी जांच करना सुनिश्चित करें।

स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे जीका वायरस के अचानक बढ़े संक्रमण से न घबराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanpur: Confirmation of Zika virus infection in 25 people including six Air Force personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे