कन्नूर विवि कुलपति पुनर्नियुक्ति: कांग्रेस ने मंत्री का इस्तीफा मांगा

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:07 IST2021-12-14T17:07:55+5:302021-12-14T17:07:55+5:30

Kannur University Vice Chancellor reappointment: Congress seeks minister's resignation | कन्नूर विवि कुलपति पुनर्नियुक्ति: कांग्रेस ने मंत्री का इस्तीफा मांगा

कन्नूर विवि कुलपति पुनर्नियुक्ति: कांग्रेस ने मंत्री का इस्तीफा मांगा

तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर केरल में विपक्षी कांग्रेस ने कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर डॉ गोपीनाथ रवींद्रन की पुन:नियुक्ति के लिए कथित हस्त क्षेप को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू के खिलाफ मंगलवार को हमले तेज़ करते हुए आरोप लगाया कि यह कुलाधिपति के अधिकार और विश्वविद्यालय की स्वायत्ता का 'अतिक्रमण' है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि अगर वह खुद पद नहीं छोड़ती हैं तो मुख्यमंत्री पी विजयन को उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

एर्नाकुलम के पारवुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीशन ने बिंदू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री को केवल संविधान के दायरे में रहकर काम करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को एक सिफारिशी पत्र भेजकर सीमा का उल्लंघन किया है। पत्र में रवींद्रन की पुनर्नियुक्ति की मांग की गई है। राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसा पत्र भेजकर उन्होंने कुलाधिपति के अधिकार और विश्वविद्यालय की स्वायत्तता का अतिक्रमण किया है। यह कार्य पूरी तरह से अवैध और यूजीसी के दिशानिर्देशों और विश्वविद्यालय कानूनों का उल्लंघन करता है।”

सतीशन ने कहा, “ हम बिंदू से जल्द से जल्द मंत्री पद से इस्तीफा देने का आग्रह करते हैं।”

चेन्नीथला ने कहा कि यह इस तरह से सिफारशी पत्र लिखना ‘भ्रष्टाचार’ व ‘भाई भतीजावाद’ के समान है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त के यहां याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

इस बीच इस मुद्दे को लेकर कन्नूर विश्वविद्यालय तक विरोध मार्च निकाल रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

बाद में बेरिकेड पार करने की कोशिश कर रहे युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kannur University Vice Chancellor reappointment: Congress seeks minister's resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे