कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति एक ‘अपराधी’ हैं: राज्यपाल खान

By भाषा | Updated: August 21, 2022 16:16 IST2022-08-21T16:13:33+5:302022-08-21T16:16:20+5:30

केरल के गर्वनर ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, वह मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश में शामिल थे। वह एक अपराधी हैं। वह राजनीतिक कारणों से कुलपति बने बैठे हैं।

Kannur University vice-chancellor is a 'criminal': Governor Arif Mohammad Khan | कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति एक ‘अपराधी’ हैं: राज्यपाल खान

कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति एक ‘अपराधी’ हैं: राज्यपाल खान

Highlightsकेरल के राज्यपाल ने कहा- वीसी मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश में शामिल थेखान ने कुलपति पर लगाया कन्नूर विश्वविद्यालय को ‘बर्बाद’ करने का आरोपआरिफ मोहम्मद खान ने कहा- एक कुलपति से ज्यादा, वह एक राजनीतिक ‘कैडर’ हैं

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) को ‘‘अपराधी’’ बताते हुए उन पर तीखा हमला बोला। राज्यपाल ने कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन पर देश में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के आंदोलन के बीच विश्वविद्यालय में आमंत्रित किए जाने के दौरान उन पर हमला करने की कथित साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया। 

खान ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश में शामिल थे। वह एक अपराधी हैं। वह राजनीतिक कारणों से कुलपति बने बैठे हैं। मुझे कुलपति ने वहां आमंत्रित किया था। जब मुझ पर हमला किया गया तो उनका कर्तव्य क्या था? क्या उन्हें इस बारे में पुलिस को सूचना नहीं देनी चाहिए थी? लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’ 

उन्होंने दावा किया कि राजभवन ने कुलपति को मंच पर जो कुछ हुआ उससे अवगत कराया था और कहा था कि इसकी रिपोर्ट पुलिस को भेजें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राज्यपाल ने कहा, ‘‘आमतौर पर मेरे पास किसी कुलपति के खिलाफ कुछ भी कहने का कोई कारण नहीं है। अगर मुझे कार्रवाई करनी होती, तो मैं कर सकता था। मेरे पास अधिकार हैं। मुझे सार्वजनिक रूप से क्यों बोलना चाहिए?’’ 

खान ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन, मुझे सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए मजबूर किया गया है क्योंकि कुलपति अकादमिक अनुशासन की शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर गए हैं। उन्होंने कन्नूर विश्वविद्यालय को ‘बर्बाद’ कर दिया है। एक कुलपति से ज्यादा, वह एक राजनीतिक ‘कैडर’ हैं... कन्नूर विश्वविद्यालय में मुझ पर हमला करने की साजिश के पीछे वही थे।’’ 

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बाद में ‘‘बहुत उच्च पदस्थ सूत्रों’’ से रिपोर्ट मिली थी कि लोगों को पता था कि साजिश दिल्ली में रची गई थी। उन्होंने फिर दावा किया, ‘‘वह (कुलपति) इसका हिस्सा थे।’’ केरल लौटने पर वह क्या कार्रवाई करेंगे, इस बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, ‘‘मेरी एकमात्र योजना सब कुछ व्यवस्थित करने की है।’’ 

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह जो भी कार्रवाई करेंगे वह विशेषज्ञ कानूनी सलाह पर आधारित होगी। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा आलोचना का स्वागत किया है क्योंकि यह ‘‘मुझे सावधान, स्पष्ट और कानून का पालन करने वाला बनाता है’’। राज्यपाल के आरोपों पर कुलपति की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

खान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राज्यपाल और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच तनातनी और बढ़ गई है क्योंकि खान ने कुलाधिपति के रूप में अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य के. के. रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीस को कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त करने के कदम पर रोक लगा दी है।

Web Title: Kannur University vice-chancellor is a 'criminal': Governor Arif Mohammad Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे