'अग्निपथ योजना' के खिलाफ कांग्रेस के पटना में 'सत्याग्रह' के दौरान कन्हैया कुमार को करना पड़ा विरोध का सामना, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 27, 2022 18:03 IST2022-06-27T17:56:54+5:302022-06-27T18:03:07+5:30

बिहार में कन्हैया कुमार के लिए उस समय मुश्किल स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. कुछ युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें देशद्रोही बताया.

Kanhaiya Kumar had to face opposition during Congress party's Satyagraha in Patna against 'Agneepath Scheme' | 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ कांग्रेस के पटना में 'सत्याग्रह' के दौरान कन्हैया कुमार को करना पड़ा विरोध का सामना, जानें पूरा मामला

कन्हैया कुमार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यक्रम में नारेबाजी (फाइल फोटो)

Highlightsपटना साहिब में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार के विरोध में हुई नारेबाजी।कुछ युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और देशद्रोही बताया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच मारपीट भी हुई। ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'सत्याग्रह' कार्यक्रम के दौरान हुई घटना।

पटना: ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में बिहार कांग्रेस की ओर से पटना साहिब स्थित चौक पर सत्याग्रह धरना दिया गया. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और युवा नेता कन्हैया समेत कई नेता शामिल हुए. इस दौरान जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को विरोध का भी सामना करना पड़ा. 

दरअसल, कुछ युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और देशद्रोही बताया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नारेबाजी कर रहे युवाओं के बीच मारपीट भी हुई. कन्हैया का विरोध कर के लोगों ने 'कन्हैया कुमार मुर्दबाद... वासस जाओं' का नारा लगाया.

यह पूरा वाकया पटना सिटी के चौक शिकारपुर में सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार के भाषण के दौरान हुआ. कन्हैया कुमार जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान एक युवक उनका विरोध करने लगा और कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद बाकी युवा भी उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. 

इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी खड़े हो गए और नारेबाजी कर रहे युवाओं से उनकी मारपीट भी हुई. नारेबाजी कर रहे युवाओं का कहना था कि वो देश के खिलाफ बातें करते हैं. इसलिए वो उनका विरोध कर रहे हैं. हंगामे के बीच कन्हैया कुमार ने आनन-फानन में अपना भाषण खत्म किया और उन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा वहां से निकाला गया. इस सत्याग्रह में कन्हैया के साथ बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

वहीं, भाषण के दौरान कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना बिहार के युवाओं पर भारी पड़ेगी. सेना की नौकरी करना हमारे लिए गर्व की बात है. साथ ही अपने भाषण के दौरान कन्हैया ने लोगों से पूछा कि क्या सेना को ठेका के हवाले कर दिया जाना चाहिए? 

कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस योजना के लागू होने के बाद देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में रक्षा सुधार के पक्ष में है, लेकिन एनडीए सरकार देश की सेवा करने के इच्छुक देशभक्तों के सपनों को कुचल रही है.

Web Title: Kanhaiya Kumar had to face opposition during Congress party's Satyagraha in Patna against 'Agneepath Scheme'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे