मुंबई, 29 जनवरी अभिनेत्री कंगना रनौत राजनीति पर बन रही एक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।
फिल्म का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। इसकी पटकथा फिल्म निर्माता साई कबीर लिखेंगे और इसका निर्देशन करेंगे। उन्होंने पहले अभिनेत्री के साथ 2014 में ‘‘रिवॉल्वर रानी’’ फिल्म बनाई थी।
कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘हम फिल्म पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है, यह बड़ी पीरियड फिल्म है जो हमारी पीढ़ी के लोगों को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में मदद करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कई बड़े अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे और निश्चित तौर पर भारतीय राजनीति की सबसे महान नेता की भूमिका निभाने के लिए मैं इच्छुक हूं।’’
कंगना वर्तमान में मध्यप्रदेश के भोपाल में एक्शन फिल्म ‘‘धाकड़’’ की शूटिंग कर रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।