कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कमलनाथ बोले, "आप धारावाहिकों के दर्शकों के बूते चुनाव जीतते हैं"

By भाषा | Updated: February 21, 2021 18:05 IST2021-02-21T18:05:51+5:302021-02-21T18:05:51+5:30

Kamal Nath said to Congress workers, "You win elections because of the serials audience" | कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कमलनाथ बोले, "आप धारावाहिकों के दर्शकों के बूते चुनाव जीतते हैं"

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कमलनाथ बोले, "आप धारावाहिकों के दर्शकों के बूते चुनाव जीतते हैं"

इंदौर, 21 फरवरी मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ ने दर्शकों की अभिरुचि के आधार पर पार्टी की चुनावी जीत के समीकरणों की रविवार को अनूठी व्याख्या की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाचारों के नहीं, बल्कि धारावाहिकों के दर्शकों के बूते चुनाव जीतते हैं।

कमलनाथ ने यहां कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, "जो लोग समाचार देखते हैं, उनके वोट से आप चुनाव नहीं जीतते। जो लोग सीरियल देखते हैं, आप उनके वोट से चुनाव जीतते हैं। (दर्शक वर्ग के) केवल दो-तीन प्रतिशत लोगों को राजनीति से मतलब है।"

गौरतलब है कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल के दौरान नगरीय निकायों के चुनाव संभावित हैं और कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन को इन चुनावों को लेकर सूबे के प्रमुख विपक्षी दल की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे "समय के परिवर्तन" को पहचानते हुए स्वीकार करें और इसके मुताबिक जनता के बीच पार्टी की विचारधारा पहुंचाएं।

कमलनाथ ने कहा, "सूबे में आज कांग्रेस का मुकाबला (सत्तारूढ़) भाजपा से नहीं, बल्कि भाजपा के संगठन, धन बल और प्रशासनिक दबाव से है। आप (कांग्रेस कार्यकर्ता) निडर होकर इनका मुकाबला करें।"

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के स्थानीय नेताओं के समर्थक अपने राजनीतिक नेताओं के समर्थन में लगातार नारेबाजी करते रहे, जबकि मंच से उन्हें कई बार हिदायत दी गई कि वे अनुशासन बनाए रखें।

नारेबाजी का यह अनचाहा सिलसिला जब कमलनाथ के संबोधन के दौरान भी जारी रहा, तो वह बिफर गए। उन्होंने नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डपटते हुए कहा, "आप (नारेबाजी) बंद कीजिए या मैं (भाषण) बंद करूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamal Nath said to Congress workers, "You win elections because of the serials audience"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे