बीजेपी का आरोप, लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 28, 2019 06:07 AM2019-08-28T06:07:43+5:302019-08-28T06:07:43+5:30

मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनौती के रूप में हर काम को लेते हुए आगे बढ़े, पार्टी के कार्यक्रमों को बूथ तक सफल क्रियान्वित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. 

Kamal Nath government of Madhya Pradesh is working to crush democracy says rakesh singh | बीजेपी का आरोप, लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार

File Photo

Highlightsभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार को जनविरोधी, किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है.जनता के हितों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. किसानों के दुख दर्द को सुना नहीं जा रहा है. 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार को जनविरोधी, किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है. जनता के हितों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. किसानों के दुख दर्द को सुना नहीं जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम कर रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की इस कार्यवाही से विचलित होने वाले नहीं है. 

 यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने मंगलवार को पन्ना में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उदघाटन करते हुए कही.  उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को डरने और पीछे हटने की जरूरत नहीं है. हम डरने वाले नहीं देश, समाज के लिए संघर्ष कर आगे बढ़ने वाले लोग है. 

उन्होंने कहा कि आने वाला कल हमारा है. हम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काम करें. सिंह ने कहा कि 15 वर्ष पहले जो बदहाल मध्यप्रदेश था वह मध्यप्रदेश अब फिर से अंधकारमय, खराब सड़को, बिगड़ी कानून व्यवस्था, अनियंत्रित नेतृत्व के लिए जाना जा रहा है. कठोर परिश्रम से पिछले 15 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश को विकसित बनाया था. लेकिन कांग्रेस ने इसे फिर से बदलाव मध्यप्रदेश बना दिया है. 

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनौती के रूप में हर काम को लेते हुए आगे बढ़े, पार्टी के कार्यक्रमों को बूथ तक सफल क्रियान्वित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. 

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पन्ना जिले के पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं का स्मरण करते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा की वैचारिक यात्रा और कार्यकर्ताओं के निर्माण की प्रक्रिया में हमारी कई पीढ़ियां खपी है. उनके योगदान को हम भूला नहीं सकते. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय करने के लिए अंत्योदय का मंत्र हमें दिया था, उसे हम अपनी सरकारों के माध्यम से साकार करने में जुटे हुए है. 

Web Title: Kamal Nath government of Madhya Pradesh is working to crush democracy says rakesh singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे