कमलनाथ सरकार ने वादा पूरा नहीं किया, अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देंगे कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल

By भाषा | Published: January 17, 2020 07:30 PM2020-01-17T19:30:53+5:302020-01-17T19:30:53+5:30

ग्वालियर (पूर्व) से विधायक गोयल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ को शनिवार को पत्र भी लिखा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दूंगा। मैंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने और मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी करने के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।’’

Kamal Nath government did not fulfill its promise, Congress MLA Munnalal Goel will protest against the policies of his own government | कमलनाथ सरकार ने वादा पूरा नहीं किया, अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देंगे कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल

इस सरकार में नौकरशाही सरकार पर हावी हो गई है।

Highlightsअनदेखी करने के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही का बहिष्कार भी किया।कड़ाके की ठंड के मौसम में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के करीब 400 परिवारों को बेघर कर दिया है।

मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल ने शुक्रवार को अपनी ही पार्टी पर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि वह अपनी ही पार्टी की सरकार की नीतियों के खिलाफ शनिवार को मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में धरना देंगे।

ग्वालियर (पूर्व) से विधायक गोयल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ को शनिवार को पत्र भी लिखा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दूंगा। मैंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने और मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी करने के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।’’

कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘ मैंने राज्य सरकार एवं अधिकारियों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही का बहिष्कार भी किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने गरीबों को पट्टे देने का वादा किया था। इसके विपरीत प्रशासन ने इस कड़ाके की ठंड के मौसम में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के करीब 400 परिवारों को बेघर कर दिया है।

इस सरकार में नौकरशाही सरकार पर हावी हो गई है।’’ गोयल ने कहा, ‘‘मैं पिछले छह महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मंत्रियों और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं। मैंने कई समस्याओं का भी जिक्र किया। लेकिन उन पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।’’

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा,‘‘ गोयल निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और प्रशासन और मंत्रियों को गोयल के विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जल्द ही इन मुद्दों को सुलझा लेंगे।’’

इसी बीच, मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई विधायक राज्य सरकार के कामकाज को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई अन्य लोग गुप्त रूप से इस सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कुल मिलाकर राज्य में कांग्रेस सरकार लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रही है।’’ 

Web Title: Kamal Nath government did not fulfill its promise, Congress MLA Munnalal Goel will protest against the policies of his own government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे