कमल हसन की पार्टी ने राज्यपाल की भूमिका पुन: परिभाषित करने के लिए विधेयक का समर्थन किया
By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:17 IST2021-12-30T19:17:05+5:302021-12-30T19:17:05+5:30

कमल हसन की पार्टी ने राज्यपाल की भूमिका पुन: परिभाषित करने के लिए विधेयक का समर्थन किया
चेन्नई, 30 दिसंबर अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में आए कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि माईम (एमएनएम) ने बृहस्पतविार को मांग की कि तमिलनाडु की द्रमुक सरकार महाराष्ट्र की तर्ज पर राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के संबंध में राज्यपाल की शक्तियों को पुन: परिभाषित करने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित करे।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि विशेषज्ञों से सिफारिश मिलने के बाद तमिलनाडु सरकार को राज्य संचालित विश्वविद्यालयों से संबंधित मामलों में राज्यपाल की शक्तियों से जुड़े प्रावधानों में संशोधन के लिए एक विधेयक लाना चाहिए।
एमएनएम ने महाराष्ट्र विधान परिषद में पारित किये गए उस विधेयक का स्वागत किया जोकि राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के संबंध में उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री को अधिक शक्तियां प्रदान करता है।
पार्टी ने कहा कि द्रमुक और अन्नाद्रमुक समय-समय पर सत्ता में रहे लेकिन दोनों दलों ने इस तरह के प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।