सोनिया गांधी से मिले कमल हासन, तमिलनाडु की राजनीति पर होगा असर

By भाषा | Updated: June 21, 2018 16:43 IST2018-06-21T16:43:50+5:302018-06-21T16:43:50+5:30

सोनिया से मुलाकात के बाद हासन ने कहा , ‘‘मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और हमने तमिलनाडु में राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की।’’ 

Kamal hasan meet Sonia Gandhi on Tamilnadu situation | सोनिया गांधी से मिले कमल हासन, तमिलनाडु की राजनीति पर होगा असर

सोनिया गांधी से मिले कमल हासन, तमिलनाडु की राजनीति पर होगा असर

नई दिल्ली, 21 जूनः अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन ने आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की और तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर बातचीत की। सोनिया से मुलाकात के बाद हासन ने कहा , ‘‘मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और हमने तमिलनाडु में राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की।’’ 

यह पूछे जाने पर कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के कांग्रेस के प्रयास में सहयोग करेंगे तो उन्होंने कहा , ‘‘इस बारे में अभी कुछ फैसला करना जल्दबाजी होगी। ’’ हासन ने कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल निधि मय्यम' शुरू की। गौरतलब है कि तमिलनाडु में दो क्षेत्रीय दलों अन्नाद्रमुक और द्रमुक का बहुत हद तक वर्चस्व है। राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Kamal hasan meet Sonia Gandhi on Tamilnadu situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे