चेन्नई, 10 दिसंबर मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 13 दिसंबर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे। एमएनएम ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
एमएनम के उपाध्यक्ष डॉ. आर महेंद्रन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अभिनेता-नेता हासन 13-16 दिसंबर के बीच अपने पहले चरण के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने बताया कि चार दिनों के कार्यक्रम के दौरान हासन मदुरै, थेणी, डिंडीगुल, विरूद्धुनगर, तिरूनलवेली, तूतिकोरीन और कन्याकुमारी जिलों की यात्रा करेंगे।
हासन ने की पार्टी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।