चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से संवाद पर जोर दे रहे हैं कमल हासन

By भाषा | Updated: March 20, 2021 17:51 IST2021-03-20T17:51:21+5:302021-03-20T17:51:21+5:30

Kamal Haasan insists on communicating with people during election campaign | चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से संवाद पर जोर दे रहे हैं कमल हासन

चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से संवाद पर जोर दे रहे हैं कमल हासन

कोयंबटूर, 20 मार्च अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन चुनाव प्रचार के तहत लोगों से संवाद पर अधिक जोर दे रहे हैं। वह जब भी टहलने के लिए निकलते हैं तो लोगों से संवाद करते हैं।

हासन यहां के कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हासन शनिवार सुबह में फूल बाजार और आर एस पुरम क्षेत्रों में टहलने निकले। इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली और उनसे संवाद किया।

हासन ने अम्मन कुलम क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने उनकी मुश्किलें दूर करने का संकल्प लिया।

हासन कॉफी पीने के लिए एक रेस्त्रां में गए और उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने हासन की 1992 में आयी तमिल फिल्म ‘देवर मगन’ से एक लोकप्रिय गाना गाया और गाने के बोल अभिनेता की राजनीतिक पारी के हिसाब से बदल दिये।

हासन ने मुस्कुरा कर लोगों का स्नेह स्वीकार किया। कई लोगों ने अभिनेता के नजदीक आने का प्रयास किया। इस दौरान एक व्यक्ति गलती से उनके पैर पर चढ़ गया जिससे उसमें सूजन आ गई।

एमएनएम ने कहा कि चूंकि, हासन ने हाल ही में अपने पैर की एक अनुवर्ती सर्जरी करायी थी, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी थी और तदनुसार उनके प्रचार कार्यक्रम में कुछ बदलाव किये जाएंगे।

एमएनएम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस बीच हासन का नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच के बाद स्वीकार कर लिया गया है।

हासन जब चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से पास के तिरुपुर जिले गए तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उन्हें देखने के लिए हेलीपैड पर जमा हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamal Haasan insists on communicating with people during election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे