कमल हासन को अस्पताल से मिली छुट्टी
By भाषा | Updated: December 4, 2021 23:39 IST2021-12-04T23:39:23+5:302021-12-04T23:39:23+5:30

कमल हासन को अस्पताल से मिली छुट्टी
चेन्नई, चार दिसंबर मक्कल निधि मैयम अध्यक्ष एवं अभिनेता कमल हासन को कोविड-19 से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद यहां एक अस्पताल से शनिवार को छुट्टी दे दी गयी।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हासन ने कहा कि वह संक्रमण से तेजी से उबर गए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक लेने और कोविड उपयुक्त व्यवहार करने समेत एहतियातन कदम उठाने से लोगों को काफी हद तक इससे सुरक्षा मिलेगी।
हासन को अमेरिका से लौटने के बाद 22 नवंबर को यहां श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।