‘हिंदू उग्रवाद’ टिप्पणी को लेकर कमल हासन के खिलाफ शिकायत, तीन साल की कैद या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2019 08:02 PM2019-05-14T20:02:14+5:302019-05-14T20:02:14+5:30

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष 16 मई को सूचीबद्ध किये जाने की संभावना है। शिकायतकर्ता ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धाराओं -153 ए (धर्म, नस्ल या भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295 ए (धर्म आदि का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत दंडनीय कथित अपराधों के लिए हासन पर मुकदमा चलाने की मांग की है।

Kamal courts controversy with remark on Godse | ‘हिंदू उग्रवाद’ टिप्पणी को लेकर कमल हासन के खिलाफ शिकायत, तीन साल की कैद या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है

हासन ने जानबूझ कर हिंदू धर्म को आतंकवाद के साथ जोड़ कर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की हैं।

Highlightsयह शिकायत विष्णु गुप्ता ने दर्ज कराई है, जिसने खुद को हिंदू सेना नामक संगठन का अध्यक्ष बताया है।मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष हासन ने तमिलनाडु की एक चुनावी सभा में सोमवार को कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला “उग्रवादी’’ एक हिंदू नाथूराम गोडसे था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की। 

दिल्ली की एक अदालत में अभिनेता से नेता बने कमल हासन पर धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए मुकदमा चलाने के लिये शिकायत दायर की गई है। हासन के खिलाफ यह शिकायत महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को “हिंदू उग्रवादी’’ कहने के कारण कराई गई है।

इस मामले को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष 16 मई को सूचीबद्ध किये जाने की संभावना है। शिकायतकर्ता ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धाराओं -153 ए (धर्म, नस्ल या भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295 ए (धर्म आदि का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत दंडनीय कथित अपराधों के लिए हासन पर मुकदमा चलाने की मांग की है। इन अपराधों के लिए तीन साल की कैद या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।



 



 

यह शिकायत विष्णु गुप्ता ने दर्ज कराई है, जिसने खुद को हिंदू सेना नामक संगठन का अध्यक्ष बताया है। गुप्ता का आरोप है कि हासन ने जानबूझ कर हिंदू धर्म को आतंकवाद के साथ जोड़ कर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष हासन ने तमिलनाडु की एक चुनावी सभा में सोमवार को कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला “उग्रवादी’’ एक हिंदू नाथूराम गोडसे था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की। 

Web Title: Kamal courts controversy with remark on Godse