बिना यात्रियों के चल दी ये ट्रेन, तीन लोगों ने कराई थी बुकिंग पर कोई नहीं आया

By बलवंत तक्षक | Published: October 23, 2020 07:43 AM2020-10-23T07:43:58+5:302020-10-23T07:43:58+5:30

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के अब खत्म होने के बाद एक बार फिर चरणबद्ध तरीके से भारतीय रेलों का भी परिचालन शुरू हो गया है. हालांकि, अभी लोगों की भीड़ पहले जैसी नहीं हो रही है.

Kalka Shimla train run without passengers, three people made booking no one came | बिना यात्रियों के चल दी ये ट्रेन, तीन लोगों ने कराई थी बुकिंग पर कोई नहीं आया

बिना यात्रियों के ही चली कालका-शिमला ट्रेन

Highlightsमशहूर कालका-शिमला एक्सप्रेस की गुरुवार को दोबारा सात महीने बाद हुई शुरुआतकोई नहीं आया तो ट्रेन को बिना यात्रियों के ही कालका से शिमला के लिए रवाना कर दिया गया

कोरोना संकट के दौर में कई ऐसी बातें हुई हैं, जिसकी कल्पना भी कभी नहीं की गई थी. दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन जैसी स्थिति से गुजरना पड़ा. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा. भारत में रेलवे को भी अपना परिचालन कई दिनों तक रोकना पड़ा. फ्लाइट्स रोकी गई. अब हालांकि चीजों को वापस पटरी पर लाने की कोशिश जारी है.  

भारतीय रेल ने भी चरणबद्द तरीके से परिचालन शुरू कर दिया है लेकिन एक दिलचस्प वाकया गुरुवार को देखने को मिला जब एक ट्रेन को बिना सवारी के रवाना करना पड़ा.

दरअसल, ये पूरा मामला मशहूर कालका-शिमला ट्रेन से जुड़ा है. इसकी शुरुआत गुरुवार को दोबारा की गई और पहले दिन बिना यात्रियों के ही ये रवाना हुई. 

यह ट्रेन सात महीने बाद चलाई गई थी. इसके लिए केवल तीन लोगों ने बुकिंग करवाई थी, लेकिन इनमें से कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा. ऐसे में ट्रेन को बिना यात्रियों के ही कालका से शिमला के लिए रवाना कर दिया गया. 

कालका-शिमला रूट पर 21 मार्च से ही ट्रेन की आवाजाही बंद थी. ट्रेन को स्टाफ से साथ दोपहर 12.10 बजे रवाना किया गया और यह शाम 5.32 बजे शिमला पहुंची. 

बता दें कि इस सिलिसले में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि 21 अक्तूबर से कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है और इससे पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी. 

स्टेशन अधीक्षक गोकुल सिंह का कहना है कि पहले दिन तीन यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी, लेकिन कोई नहीं आया. ट्रेन का संचालन फिर से शुरु किए जाने की जानकारी के अभाव में इस रूट पर फिलहाल यात्रियों की कमी नजर आ रही है. गौरतलब है कि इस ट्रेन में दो लग्जरी डिब्बों सहित को सात डब्बे हैं.

Web Title: Kalka Shimla train run without passengers, three people made booking no one came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे