पिथौरागढ में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंची

By भाषा | Updated: June 18, 2021 20:10 IST2021-06-18T20:10:57+5:302021-06-18T20:10:57+5:30

Kali river nears danger mark in Pithoragarh | पिथौरागढ में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंची

पिथौरागढ में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंची

पिथौरागढ, 18 जून उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में काली नदी के शुक्रवार को खतरे के निशान के करीब पहुंच जाने के बाद अधिकारियों को उसके किनारे बसे गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं ।

पिथौरागढ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा कि नदी 889.60 मीटर पर बह रही है जबकि उसका खतरे का निशान 890 मीटर पर है ।

उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर को देखते हुए धारचूला से झूलाघाट के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है और अधिकारियों से आसपास के गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा गया है ।

स्वरूप ने बताया कि धारचूला, डीडीहाट और पिथौरागढ के उपजिलाधिकारियों को इसका दायित्व सौंपा गया है ।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश देने के अलावा सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से काली नदी पर बने पुलों से आवाजाही अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kali river nears danger mark in Pithoragarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे