परंपराओं को युवा पीढ़ी को सौंपना चाहती है कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो

By भाषा | Published: February 21, 2021 12:32 AM2021-02-21T00:32:20+5:302021-02-21T00:32:20+5:30

Kalbeliya dancer Gulabo wants to hand over the traditions to the younger generation | परंपराओं को युवा पीढ़ी को सौंपना चाहती है कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो

परंपराओं को युवा पीढ़ी को सौंपना चाहती है कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो

जयपुर, 20 फरवरी जानी-मानी कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा नृत्य की परंपरा व संस्कृति को युवा पीढ़ी को सौंपने का सपना देखती हैं और उनकी पुष्कर में नृत्य अकादमी शुरू करने की योजना है।

उन्होंने कहा, '' यह मेरा सपना है कि हर घर में एक गुलाबो हो। मैं नृत्य जारी रखना चाहती हूं और इस कला को युवा पीढ़ी को सिखाना चाहती हूं। मेरी पुष्कार में नृत्य अकादमी खोलने की योजना है और मेरे विद्यार्थियों को विश्व की यात्रा पर ले जाना चाहती हूं।''

पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो ने कहा कि उनकी अकादमी लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए हस्तशिल्प व पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी करेगी। गुलाबो ऑनलाइन चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल (साहित्य सम्मेलन) के अतिथियों में शामिल हैं।

इसके साथ ही गुलाबो ने कोरोना महामारी के एक साल को कलाकारों के लिए कठिन दौर बताया और कहा कि उनके लिए काम पाना मुश्किल हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalbeliya dancer Gulabo wants to hand over the traditions to the younger generation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे