काका हाथरसी जयंती एवं पुण्यतिथि विशेषः गुदगुदी का मज़ा देकर तलवार का घाव करती हैं काका हाथरसी की व्यंग्य कविताएं

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 18, 2018 07:16 AM2018-09-18T07:16:38+5:302018-09-18T08:10:40+5:30

Kaka Hathrasi Birth and Death Anniversary:18 सितंबर का अजीब संयोग है कि काका हाथरसी का जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों पड़ती है। इस खास दिन पर उनको याद करते हुए पढ़िए कुछ हास्य-व्यंग्य की कविताएं, जो गुदगुदी का मज़ा देकर तलवार का घाव करती हैं।

Kaka Hathrasi birth and death anniversary: life facts and popular poems | काका हाथरसी जयंती एवं पुण्यतिथि विशेषः गुदगुदी का मज़ा देकर तलवार का घाव करती हैं काका हाथरसी की व्यंग्य कविताएं

Kaka Hathrasi Birth and Death Anniversary | काका हाथरसी जयंती एवं पुण्यतिथि विशेष

हिंदी के जाने-माने व्यंग्यकार और मज़ाकिया कवि 'काका हाथरसी' का असली नाम प्रभु लाल गर्ग था। उन्होंने एक नाटक किया था जिसमें 'काका' किरदार खूब प्रसिद्ध हुआ। लोग उन्हें काका नाम से ही बुलाने लगे। कविताएं लिखने के क्रम में उन्होंने गृह नगर हाथरस का नाम जोड़ लिया और बन गए- काका हाथरसी। उन्होंने हास्य व्यंग्य कविताओं के साथ-साथ गद्य और नाटक की कुल 42 किताबें लिखी हैं। वसंत नाम से भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित भी तीन किताबें लिखी हैं।

काका हाथरसी ने 1932 में संगीत कार्यालय नाम के प्रकाशन केंद्र की स्थापना की जो भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की पुस्तकें प्रकाशित करता था। 1935 में संगीत नाम की पत्रिका का भी प्रकाशन शुरू हुआ जो 78 वर्षों तक जारी रहा। काका हाथरसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे- लेखक, कवि, संगीतकार, अभिनेता और पेंटर। इसके अलावा हिंदी कवि सम्मेलनों की भी शान बढ़ाते रहते थे। काका हाथरसी उन गिने-चुने कविताओं में से जिन्होंने मंच पर तीखे व्यंग्य और हास्य की परंपरा शुरू की। भारत सरकार ने 1985 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। 

18 सितंबर का अजीब संयोग है कि काका हाथरसी का जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों पड़ती है। इस खास दिन पर उनको याद करते हुए पढ़िए कुछ हास्य-व्यंग्य की कविताएं, जो गुदगुदी का मज़ा देकर तलवार का घाव करती हैं।

1. हिंदी की दुर्दशा / काका हाथरसी

बटुकदत्त से कह रहे, लटुकदत्त आचार्य
सुना? रूस में हो गई है हिंदी अनिवार्य
है हिंदी अनिवार्य, राष्ट्रभाषा के चाचा-
बनने वालों के मुँह पर क्या पड़ा तमाचा
कहँ 'काका', जो ऐश कर रहे रजधानी में
नहीं डूब सकते क्या चुल्लू भर पानी में

पुत्र छदम्मीलाल से, बोले श्री मनहूस
हिंदी पढ़नी होये तो, जाओ बेटे रूस
जाओ बेटे रूस, भली आई आज़ादी
इंग्लिश रानी हुई हिंद में, हिंदी बाँदी
कहँ 'काका' कविराय, ध्येय को भेजो लानत
अवसरवादी बनो, स्वार्थ की करो वक़ालत

2. पंचभूत / काका हाथरसी

भाँड़, भतीजा, भानजा, भौजाई, भूपाल
पंचभूत की छूत से, बच व्यापार सम्हाल
बच व्यापार सम्हाल, बड़े नाज़ुक ये नाते
इनको दिया उधार, समझ ले बट्टे खाते
‘काका ' परम प्रबल है इनकी पाचन शक्ती
जब माँगोगे, तभी झाड़ने लगें दुलत्ती

3. पिल्ला / काका हाथरसी

पिल्ला बैठा कार में, मानुष ढोवें बोझ
भेद न इसका मिल सका, बहुत लगाई खोज
बहुत लगाई खोज, रोज़ साबुन से न्हाता
देवी जी के हाथ, दूध से रोटी खाता
कहँ 'काका' कवि, माँगत हूँ वर चिल्ला-चिल्ला
पुनर्जन्म में प्रभो! बनाना हमको पिल्ला

4. मुर्ग़ी और नेता / काका हाथरसी

नेता अखरोट से बोले किसमिस लाल
हुज़ूर हल कीजिये मेरा एक सवाल
मेरा एक सवाल, समझ में बात न भरती
मुर्ग़ी अंडे के ऊपर क्यों बैठा करती
नेता ने कहा, प्रबंध शीघ्र ही करवा देंगे 
मुर्ग़ी के कमरे में एक कुर्सी डलवा देंगे

5. पुलिस-महिमा / काका हाथरसी

पड़ा - पड़ा क्या कर रहा , रे मूरख नादान
दर्पण रख कर सामने , निज स्वरूप पहचान
निज स्वरूप पह्चान , नुमाइश मेले वाले
झुक - झुक करें सलाम , खोमचे - ठेले वाले
कहँ ‘ काका ' कवि , सब्ज़ी - मेवा और इमरती
चरना चाहे मुफ़्त , पुलिस में हो जा भरती

कोतवाल बन जाये तो , हो जाये कल्यान
मानव की तो क्या चले , डर जाये भगवान
डर जाये भगवान , बनाओ मूँछे ऐसीं
इँठी हुईं , जनरल अयूब रखते हैं जैसीं
कहँ ‘ काका ', जिस समय करोगे धारण वर्दी
ख़ुद आ जाये ऐंठ - अकड़ - सख़्ती - बेदर्दी

शान - मान - व्यक्तित्व का करना चाहो विकास
गाली देने का करो , नित नियमित अभ्यास
नित नियमित अभ्यास , कंठ को कड़क बनाओ
बेगुनाह को चोर , चोर को शाह बताओ
‘ काका ', सीखो रंग - ढंग पीने - खाने के
‘ रिश्वत लेना पाप ' लिखा बाहर थाने के

लोकमत न्यूज परिवार काका हाथरसी को नमन करता है।

English summary :
Kaka Hathrasi Birth and Death Anniversary: Read About Famous Poet Kaka Hathrasi's Satire based Poems and some interesting life facts in hindi at his birth as well as anniversary.


Web Title: Kaka Hathrasi birth and death anniversary: life facts and popular poems

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे